हरियाणा के हिसार में नगर निगम ने 42 साल पुराने हनुमान मंदिर को तोड़ने का नोटिस जारी किया है। इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल उतर आए हैं। मंदिर तोड़ने को लेकर हिंदू संगठनों ने नगर निगम को चेतावनी दी और ज्ञापन सौंपने की बात कही है। वहीं हिसार के शांति नगर में स्थानीय लोगों ने नगर निगम के फैसले का विरोध शुरू कर दिया है। लोगों ने कहा कि अगर मंदिर तोड़ा गया तो वह जान दे देंगे मगर मंदिर को हाथ तक नहीं लगाने देंगे। लोगों ने कहा कि यह मंदिर 40 साल पुराना है उनकी आस्था से जुड़ा हुआ है। बता दें कि हिसार नगर निगम के संयुक्त आयुक्त ने शांति नगर के हनुमान मंदिर पार्क में बने मंदिर को एक सप्ताह में गिराने की चेतावनी देने वाला करीब 9 दिन पुराना नोटिस मंदिर पर चस्पा किया है। नोटिस के बाद पार्क व मंदिर समिति ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों से संपर्क किया और उन्होंने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इसके बाद शांति नगर पार्क स्थित मंदिर के समीप स्थानीय निवासियों और विभिन्न संगठनों ने बैठक भी की। नोटिस में लिखा- यह मंदिर अवैध
नोटिस में लिखा है कि नगर निगम की जमीन पर बने पार्क में करीब 101 क्वेयर मीटर जगह पर अवैध रूप से मंदिर का निर्माण किया हुआ है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के एक केस का हवाला देते हुए कहा गया है कि सार्वजनिक सड़कों, सार्वजनिक पार्कों व सार्वजनिक स्थानों आदि पर मंदिर, चर्च, मस्जिद या गुरुद्वारा आदि के नाम पर कोई अनधिकृत निर्माण नहीं किया जा सकता और ना ही अनुमति दी जा सकती है। इसलिए इस अवैध धार्मिक संस्थान को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए अन्यथा संबंधित सक्षम प्राधिकारी द्वारा कानूनी कार्यवाही करते हुए उक्त मंदिर को तोडफ़ोड़ कर हटा दिया जाएगा, जिस पर होने वाले खर्च के लिए मंदिर प्रबंधक, पुजारी जिम्मेवार होंगे। इसके अलावा दंडात्मक व न्यायालय के आदेशों की अवमानना की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
हरियाणा में ढहाया जाएगा हनुमान मंदिर:हिसार में विहिप और बजरंग दल विरोध में उतरे, महिलाएं बोली-जान दे देंगे, मंदिर नहीं टूटने देंगे
2