हरियाणा में पिंजौर (पंचकूला) में तेंदुए का शावक मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल, पंचकूला के पिंजौर में शिवलोक मंदिर के पास एक तेंदुए के शावक को कुछ कुत्ते नोच रहे थे। लोगों ने जब यह देखा तो उन्होंने साहस दिखाते हुए वहां से कुत्तों के झुंड को भगा दिया। तेंदुए के शावक को देखकर लोग डरे रहे। कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शावक को रेस्क्यू किया। वन विभाग की टीम लोगों की मदद से शावक को सुरक्षित पिंजौर गार्डन में ले आए। हालांकि शावक के मिलने के बाद पिंजौर एरिया में वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मां के साथ पानी पीने के लिए आया शावक वन्यजीव विभाग के इंस्पेक्टर सुरजीत (पंचकूला) ने बताया कि वन विभाग की टीम ने पहुंचकर तेंदुए के बच्चे को सकुशल रेस्क्यू कर लिया है। वन्य अधिकारी के अनुसार यह बच्चा संभवत: अपनी मां और दूसरे बच्चे के साथ पानी पीने नदी किनारे आया होगा और वहां से भटक गया।वन्य अधिकारी की मानें तो आमतौर पर मादा तेंदुआ दो बच्चे देती है, इसलिए संभावना है कि एक और शावक और उसकी मां आसपास ही कहीं और मौजूद हो। सर्च ऑपरेशन शुरू किया चूंकि मादा तेंदुआ और दूसरे बच्चे की तलाश में वन विभाग की टीम अब आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है, ताकि किसी अन्य तेंदुए के बच्चे की उपस्थिति की पुष्टि की जा सके।इस घटनाक्रम के चलते पिंजौर क्षेत्र में वन्यजीवों की सक्रियता को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। लोगों को कहा गया है कि जंगल व नदी के आसपास के एरिया से औरतों और बच्चों को दूर ही रखा जाए।
हरियाणा में तेंदुए के शावक पर कुत्तों का हमला VIDEO:लोगों ने बचाया, वन विभाग को सौंपा; पिंजौर की घटना, पिंजौर एरिया में वन विभाग का अलर्ट
3