हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देर रात पुलिस थाने के बाहर कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी को पीटा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक व्यक्ति पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार रहा है। इस दौरान दूसरे पुलिसकर्मी के बाहर मौके पर खड़े होकर तमाशा देखते रहे। किसी ने उसे छुड़ाने की कोशिश नहीं की। जानकारी के मुताबिक, थाना सदर पिहोवा के बाहर रात करीब 11 बजे SI राजेश कुमार और असमानपुर के एक परिवार के साथ बहस हो गई। परिवार के लोगों ने SI पर 7 हजार रुपए मांगने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। इस पर परिवार के लोग भड़क गए और उनमें से एक व्यक्ति ने SI को लगातार 5 थप्पड़ जड़ दिए। असमानपुर की रहने वाली गीता ने बताया कि उसका पति संजय कुमार ढांड रोड पर ढाबा चलाता है। शनिवार रात उसकी बेटी बीमार थी। उसको दवा दिलाने के लिए उसने संजय को कॉल की, मगर उसने कॉल नहीं उठाई। कुछ देर बाद वो ढाबे पर गई तो यहां ढाबा बंद मिला। दूसरे ढाबे वाले ने उठाई कॉल उसने दोबारा फोन किया तो दूसरे ढाबे वाले ने फोन उठाकर बताया कि संजय उसके पास बैठा हुआ है। उसने मौके पर पहुंचकर डायल-112 को कॉल कर दी। डायल-112 ने मौके पर पहुंचकर दंपती को सदर थाने में लेकर आ गई। यहां पुलिस ने उनको समझाने की कोशिश की। SI पर थप्पड़ मारने का आरोप दंपती ने आरोप लगाया कि इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मी SI राजेश ने उसके पति के साथ बदसलूकी करते हुए थप्पड़ मार दिया। महिला ने पुलिसकर्मी पर शराब पीने का आरोप भी लगाया। वे थाने से बाहर जाने लगे तो कर्मी दोबारा उनके पीछे आ गया। फिर SI को मारे 5 थप्पड़ इस दौरान परिवार के अन्य लोग भी थाने में पहुंच गए। परिवार के लोग थाने के बाहर आए तो SI भी पीछे-पीछे आ गया। परिवार ने आरोप लगाया कि यहां भी SI ने उनके साथ बदसलूकी की। इस पर परिवार के लोग भड़क और संजय ने SI को गले से पकड़कर 5 थप्पड़ मारे। परिवार ने SI पर 7 हजार रुपए मांगने के आरोप भी लगाए।
कर्मी लाइन हाजिर उधर, डीएसपी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल SI को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच की सिफारिश की गई है। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।
हरियाणा में थाने के बाहर सब इंस्पेक्टर पीटा:वीडियो हुआ वायरल; ढाबे वाले ने मारे 5 थप्पड़: SI पर पहले थप्पड़ मारने का आरोप
3