हरियाणा में पांच अगस्त तक डाक सेवाओं पर ब्रेक लगा हुआ है। जिसके चलते डाकघर बंद पड़े हैं तथा उनमें ताला लगा हुआ है। ऐसे में राखी का त्योहार नजदीक होने पर डाक द्वारा अपने भाईयों के लिए राखी भेजने वाली बहनें परेशान हैं। वहीं डाकघरों में ताला होने से सभी कामकाज ठप पड़े हैं। पूरे प्रदेश में डाक विभाग की ओर से साफ्टवेयर अपग्रेड करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण डाक सेवाएं पूरे हरियाणा में ठप पड़ी हैं। डाक सेवाएं ठप होने के कारण डाक विभाग की ओर से न तो कहीं पर रजिस्ट्री या सामान्य डाक भेजी जा रही, न ही कहीं से डाक आ रही। काम नहीं होने के कारण डाकघरों पर ताला लगा हुआ है तथा लोग बाहर से ही चक्कर काटकर जा रहे हैं। इसकी पूर्व सूचना भी डाक विभाग ने किसी भी प्रकार से लोगों को नहीं दी। जिसके कारण लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है।
ये सेवाएं पूरे प्रदेश में पांच अगस्त तक ठप रहेंगी। हालांकि डाक विभाग नारनौल के मुख्य डाकपाल का कहना है कि सोमवार से सेवाएं सुचारु हो जाएंगी, मगर अभी ऐसा लग नहीं रहा है, क्योंकि सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने का कार्य मुख्य कार्यालय से ही किया जा रहा है। ऐसे में पांच अगस्त तक लोगों को डाक भेजने का इंतजार करना होगा। नौ की रक्षाबंधन, बहने नहीं भेज पा रही भाईयों को राखियां नौ अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार रहता है। इस त्योहार पर डाक विभाग द्वारा हर साल राखी भेजने के लिए व्यवस्थाएं की जाती हैं। मगर इस बार कुछ नया करने की बजाए डाकघरों पर ताला लगा हुआ है। जिसके कारण बहनें अपने भाईयों को राखी नहीं भेज पा रही हैं। रजिस्ट्री के लिए डाकघर पहुंची रीना देवी ने कहा, “हर साल स्पीड पोस्ट से राखी भेजती हूं, इस बार पोस्ट ऑफिस में सेवाएं ठप है। अब तो राखी वक्त पर पहुंचेगी भी या नहीं, यही सोचकर परेशान हूं।” प्राइवेट कुरियर कंपनियों की चांदी वहीं डाकघरों के ताला लगा होने के कारण अब प्राइवेट कुरियर कंपनियों की चांदी हो गई है। बहनें अपने भाईयों को राखियां भेजने के लिए प्राइवेट कुरियर कंपनियों का सहारा ले रही हैं। वहीं लोगों का कहना है कि डाक सेवा ठप होने से निजी कोरियर एजेंसियों की मांग बढ़ गई है, लेकिन दूरदराज गांवों में ऐसी सेवाएं या तो पहुंचती नहीं या फिर बहुत महंगी हैं। ऐसे में बहनों की राखी समय पर भाई तक पहुंच पाएगी या नहीं, यह बड़ा सवाल है।
हरियाणा में पांच अगस्त तक डाक सेवाओं पर ब्रेक:बंद पडे़ डाकघर, राखी भेजने के लिए चक्कर काट रही महिलाएं, नहीं मिल रही पेंशन
2