हरियाणा में प्रिंसिपल जगबीर पानू की हत्या के विरोध में आज सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की कॉल पर सभी प्राइवेट स्कूलों ने आद अपने-अपने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर रखी है। इसमें CBSE और HBSE दोनों तरह के प्राइवेट स्कूल बंद शामिल हैं। प्राइवेट स्कूल संघ ने मांग की है कि प्रिंसिपल जगबीर पानू को शहीद का दर्जा दिया जाए। इसके साथ ही उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए। संघ ने प्रशासन से शिक्षकों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाने की भी मांग की है। 10 जुलाई को स्कूल में ही 4 छात्रों ने चाकू से जगबीर की हत्या कर दी थी। चाकू के वार से उनका लिवर फट गया था। इन चारों को पुलिस पकड़ चुकी है। हत्या की वजह पढ़ाई और बालों के लिए टोकना रही। गांव पुट्टी के रहने वाले जगबीर पानू साल 2001 से गांव में ही नव चेतना विद्या मंदिर के नाम से स्कूल चला रहे थे। 2 साल पहले ही उन्होंने गांव बास में पूर्व विधायक सरोज मोर के परिजनों से करतार मेमोरियल स्कूल लीज पर लिया था। यह स्कूल कक्षा पहली से 12वीं तक है। 3 पॉइंट्स में जानिए, वारदात वाले दिन क्या हुआ… बेटे को भी दी थी जान से मारने की धमकी
हत्या के छात्रों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर जगबीर के बेटे को मारने की धमकी दी थी। इसके साथ 10 लाख रुपए मांगे। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और अगले दिन 11 जुलाई को आरोपी छात्रों को मुंढाल बस स्टैंड से वर्दी में दबोच लिया था। आरोपी छात्रों को टोकते थे जगबीर
हांसी पुलिस ने खुलासा किया था कि यह चारों छात्र प्रिंसिपल के रोकने टोकने से परेशान थे। प्रिंसिपल इनको पढ़ने, बाल कटवाने और बुरी आदतों से दूर रहने के लिए बार-बार टोकते थे। इसी कारण यह रंजिश रखने लगे और मौका पाकर प्रिंसिपल की स्कूल में हत्या कर दी। हत्या करने वाले छात्र प्रिंसिपल के ही गांव के हैं।
हरियाणा में प्रिंसिपल की हत्या, आज प्राइवेट स्कूल बंद:शहीद का दर्जा देने समेत 4 मांगें, 4 छात्रों ने चाकू से फाड़ा था लिवर
5