हरियाणा में आज 26 जुलाई को कॉमन इलिजबिलिटी टेस्ट (CET) का पहला दिन है। प्रदेश में विभिन्न जिलों के बस स्टैंडों पर सुबह चार बजे की हलचल शुरू हो गई थी। अपने सेंटरों पर जाने के लिए युवक युवतियां भी सुबह मुंह अंधेरे ही अपने-अपने बस स्टैंडों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। भिवानी में बस के स्टार्ट होते ही अभ्यर्थी चढ़ने के लिए दौड़ते दिखे। उनको भय रहा कि कहीं बस में जगह न मिले और उनको दूसरी बस के लिए इंतजार न करना पड़े। वहीं रोडवेज कर्मी भी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। करनाल बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई। प्रदेश के लगभग सभी बस स्टैंडों पर अभ्यर्थियों का रेला उमड़ा है। लड़कियों के साथ उनके पेरेंट्स भी पहुंचे हैं। बसें सुबह 5 बजे ही रवाना होने लगी थीं। देखें विभिन्न बस स्टैंडों पर अभ्यर्थियों की यात्रा से जुड़े PHOTOS…
हरियाणा में बस स्टैंडों पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़-PHOTOS:व्यवस्था बनाने में लगे रहे रोडवेज कर्मी; बस स्टार्ट होते ही भागते दिखे युवक-युवतियां
1