Sonipat Congress Protest News: हरियाणा में लगातार बढ़ रही महंगाई, खासकर बिजली दरों और सरसों तेल की कीमतों में हुई वृद्धि के विरोध में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनीपत में अनोखा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता लघु सचिवालय के बाहर हाथों में लालटेन और टॉर्च लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.
उनका कहना था कि जब सरकार बिजली देने में नाकाम हो रही है, तो जनता को अब लालटेन जलाकर रातें काटनी पड़ेंगी. प्रदर्शन ने स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा और प्रशासन भी अलर्ट हो गया.
कांग्रेस ने बीजेपी पर निम्न वर्ग की अनदेखी के लगाए आरोपप्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीजेपी सरकार ने चुनाव पूर्व जो वादे किए थे, वे अब सिर्फ कागज़ों में सिमट कर रह गए हैं. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है. सरसों का तेल जो हर रसोई का अहम हिस्सा है, अब आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है. वहीं बिजली की बढ़ती दरों ने मध्यमवर्गीय परिवारों के बजट को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि गरीब और निम्न वर्ग की अनदेखी करना सरकार की नीति बन चुकी है.
5 लाख बीपीएल कार्ड धारकों के राशन कार्ड हुए रद्द- कांग्रेसइस दौरान कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में करीब 5 लाख बीपीएल कार्ड धारकों के राशन कार्ड बिना कोई स्पष्ट वजह बताए रद्द कर दिए गए हैं. इससे हजारों गरीब परिवारों को उनके हक से वंचित होना पड़ा है. प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ आलोचना करना नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना भी है. सरकार को उसकी गहरी नींद से जगाने के लिए यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया है, ताकि वह अपनी जिम्मेदारियों को समझे.
कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सरसों तेल और बिजली की दरों को वापस नहीं लिया गया और गरीबों को राहत नहीं दी गई, तो आंदोलन को और भी व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा.
हरियाणा में महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, लालटेन और लाइट लेकर किया अनोखा प्रदर्शन
7