हरियाणा में गुरुग्राम की मानेसर नगर निगम को आज (5 अगस्त) सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाएंगे। इसके लिए दोपहर 12:45 बजे बैलेट पेपर से वोटिंग शुरू होगी। वोटिंग के तुरंत बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। भाजपा ने वार्ड 12 के निर्दलीय पार्षद प्रवीण यादव और वार्ड नंबर 2 से रीमा दीपक चौहान के नाम पर सहमति बनाई है। निर्दलीय पार्षदों में भी एक महिला पार्षद का नाम चल रहा है। हालांकि, भाजपा और निर्दलीय पार्षदों की तरफ से यह सार्वजनिक नहीं किया गया है कि कौन किस पद के लिए उम्मीदवार हो सकता है। इस साल हरियाणा में हुए 10 नगर निगम चुनावों में से मानेसर में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। यहां से निर्दलीय डॉ. इंद्रजीत कौर मेयर चुनी गई थीं। वह खुद को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत का करीबी बताती हैं। उनकी कैबिनेट मंत्री राव नरबीर से सियासी खींचतान चल रही है। भाजपा दोनों पदों पर काबिज होना चाहती है। इसलिए पार्टी ने डर से 12 पार्षदों को नेपाल भेज दिया था। सोमवार रात को सभी पार्षद गुरुग्राम पहुंचे। सभी पार्षद पार्टी के भरोसेमंद नेता देवेंद्र सिंह शिकोहपुर के साथ भेजे गए थे। भाजपा का 12 पार्षद साथ होने का दावा
मानेसर नगर निगम में दबदबा बनाने के लिए भाजपा की पूरी प्लानिंग है। कुल पार्षदों की संख्या 20 है, जिनमें 7 भाजपा के और 13 निर्दलीय पार्षद हैं। पिछले दिनों 7 निर्दलीय पार्षद भाजपा में शामिल हो गए थे। ऐसे में भाजपा के पास 14 पार्षदों हो गए थे। इन 14 में से 2 निर्दलीय पार्षद अभी भाजपा पार्षदों के साथ नेपाल नहीं गए। इसलिए, भाजपा के पास 12 पार्षदों का आंकड़ा बनता है। दोनों पदों पर जीत के लिए 11-11 वोट चाहिए। मेयर इंद्रजीत कौर का वोट 20 पार्षदों के अलावा काउंट होगा। भाजपा को क्रॉस वोटिंग का डर
सूत्रों के मुताबिक भाजपा कुछ और पार्षदों को अपने साथ लाने की कोशिश में है। शनिवार को शिकोहपुर गांव में पंचायत हुई थी, जिसमें कई पार्षदों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पंचायत में लोगों ने कहा कि उन्होंने पहले डॉ. इंद्रजीत कौर को मेयर बनाने में साथ दिया था, ऐसे में अब उन्हें बीच रास्ते में छोड़ना ठीक नहीं होगा। पंचायत के बाद भी भाजपा निर्दलीय पार्षदों को अपने खेमे में लाने की कोशिश में जुटी है। भाजपा को डर है कि कहीं वोटिंग के वक्त कोई पार्षद क्रॉस वोटिंग न कर दे, इसलिए वह हर पहलू पर तैयारी कर रही है। भाजपा के लिए सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद क्यों जरूरी…
हरियाणा में राव Vs राव खींचतान के बीच वोटिंग आज:मानेसर नगर निगम को सीनियर-डिप्टी मेयर मिलेंगे; चुनाव में इकलौती सीट हारी थी BJP
1
previous post