हरियाणा के सिरसा में आज हरियाणा रोडवेज की एक बस पलट गई। बस पलटने से सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी। हादसे में बस में सवार 15 से ज्यादा यात्री चोटिल हो गए और रोडवेज चालक व परिचालक को भी चोटें आई है। सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया है। यह हादसा रानियां के बणी-करीवाला गांव में 3 अगस्त रविवार सुबह 10 बजे हुआ। हरियाणा रोडवेज से सिरसा डिपो की बस थी और वह सिरसा जा रही थी। यह रोडवेज बस नंबर HR 61 GV 9272 बणी से सिरसा जाते समय सड़क पर गड्ढे के कारण पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग 15 यात्रियों में से कई घायल हो गए। बस के चालक विनोद कुमार भी इस दुर्घटना में घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। कुछ घायलों को सिरसा के लिए किया रेफर सभी घायलों को तुरंत रानियां के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां उनका उपचार किया गया और मरहम-पट्टी के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बाकी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। कुछ घायल यात्रियों को सिरसा के लिए रेफर कर दिया गया। लोग बोले, सड़कों की हालत, जिससे हादसा हुआ स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के कारण क्षेत्र की सड़कों की हालत बहुत खराब हो चुकी है। सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांग की गई है कि वे सभी सड़कों का निरीक्षण करें और उनकी मरम्मत करवाएं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाएं न हों।
हरियाणा में रोडवेज बस पलटी, यात्री-ड्राइवर चोटिल:बणी से सिरसा जा रही थी, सड़कों पर गड्डे, अनियंत्रित होकर नीचे खेतों में गिरी
1