हरियाणा में लक्खी शाह वंजारा की मूर्ति लगेगी:सीएम सैनी ने 31 लाख रुपए दिए; बोले- एक चौक, सामुदायिक भवन का नाम संत के नाम से होगा

by Carbonmedia
()

हरियाणा में बाबा लक्खी शाह वंजारा की जयंती पर चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास संत कबीर कुटीर में आयोजित स्टेट लेवल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, संत कबीर कुटीर के दरवाजे आम जन के लिए हमेशा खुले हैं। बाबा लक्खी शाह वंजारा ने जीवन की आहुति देकर धर्म की रक्षा की है। उनके गुरु भक्ति और साहस को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अभूतपूर्व बलिदान दिया। वंजारा समाज बहुत ही संघर्षशील, मेहनती और स्वाभिमानी समाज है। पूरे देश में एक अलग ही संस्कृति में जीने वाले के रूप में यह समाज अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं। घुमन्तू जातियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए इनके परिवारों के पहचान पत्र बनाए गए हैं। महापुरुष किसी भी धर्म व जाति के न होकर सभी के होते हैं। संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना के तहत संतों व महापुरुषों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हरियाणा में लक्खी शाह वंजारा की मूर्ति लगेगी सीएम नायब सैनी ने कार्यक्रम के दौरान लक्खी शाह वंजारा बावड़ी के सौंदर्यीकरण और मूर्ती स्थापना के लिए 31 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा हरियाणा में एक चौंक का नाम भी लक्खी शाह वंजारा के नाम से रखा जाएगा। लक्खी शाह वंजारा के नाम से सामुदायिक भवन भी बनाया जाएगा। सीएम सैनी ने कहा, हमारी सरकार सभी वर्गों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू जातियों के समग्र विकास के लिए हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड का भी गठन किया। सीएम बोले- सरकार घर-प्लॉट दे रही सीएम ने अपने संबोधन में कहा, रोहतक में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 15 हज़ार 256 गरीब परिवारों को 30 गज के प्लॉट आवंटित किए हैं। पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हरियाणा में गरीब परिवारों को 65 हज़ार 536 मकान दिए हैं। हमारी सरकार बिना खर्ची बिना पर्ची के गरीब परिवारों के बच्चों को नौकरियां दे रही हैं। संगठन पर भी CM सैनी से बड़ौली से चर्चा हरियाणा मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली एवं संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा के साथ संगठनात्मक विषयों व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर विस्तृत वार्ता हुईं। नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा की नायाब सरकार प्रदेश की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही, जो विकसित हरियाणा के संकल्प की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर कांग्रेस शासनकाल में आपातकाल की यातनाओं पर आधारित पुस्तक ‘द इमरजेंसी डायरी’ पुस्तक का विमोचन हुआ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment