हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवार 500 का गैस सिलेंडर के लिए आवेदन करने से कतरा रहे हैं। यही वजह है कि करीब एक साल बाद भी 46 लाख में से सिर्फ साढ़े 17 लाख BPL परिवारों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन की कम गिनती ने सरकार को भी चौंका दिया है। सरकार को शक है कि सरकारी स्कीमों के चक्कर में खुद को BPL बताने वाले जानबूझकर आवेदन नहीं कर रहे। इसकी वजह ये है कि सस्ता सिलेंडर देने से पहले खाद्य आपूर्ति विभाग भी अपने स्तर पर इनकी वैरिफिकेशन शुरू कर दी है। ऐसे में फर्जी BPL परिवारों को जांच में फंसने का डर है। इसकी जानकारी मिलने के बाद राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने आवेदन करने वालों की भी जांच बिठा दी है। सस्ता सिलेंडर स्कीम क्या है
हरियाणा सरकार ने 12 अगस्त, 2024 को ‘हर घर हर गृहिणी’ योजना की घोषणा की। जिसमें बीपीएल कार्ड धारी और अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलता है। इस योजना में साल में 12 सिलेंडर मिलेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के उन गरीब परिवारों को भी गैस सिलेंडर की सुविधा मुहैया कराना है, जो अभी भी लकड़ी या कोयले से खाना बनाने को मजबूर हैं। पंजीकरण के लिए सरकार ने विशेष पोर्टल बनाया है। जानिए 3 डर, जिनकी वजह से रजिस्ट्रेशन कम हो रहा मंत्री नागर बोले-जांच करवा रहे, अब असली पात्र ही आवेदन कर रहे
हरियाणा के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा- सस्ते रेट पर सिलेंडर मिलने के बावजूद बीपीएल परिवार रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे, यह हैरान करने वाला मामला है। इसी वजह से जिन लोगों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है, उनकी जांच के लिए कहा गया है। कम रजिस्ट्रेशन के पीछे की वजह ये भी हो सकती है कि अब सिर्फ असली बीपीएल परिवार ही आवेदन कर रहे हैं। ***********************
BPL कार्ड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… हरियाणा में 6 लाख परिवार अचानक BPL कैटेगरी से बाहर:जिनके पास साइकिल नहीं, वे कार मालिक बनाए; चुनाव के टाइम बढ़ाए थे लाभार्थी 4 महीने में जहां प्रदेश में BPL श्रेणी का आंकड़ा 52 लाख था, वह अब करीब 46 लाख रह गया है। सरकार ने तर्क दिया है कि इन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख से ज्यादा हो गई है और इनके पास महंगी गाड़ियां भी हैं (पूरी खबर पढ़ें)
हरियाणा में ₹500 का गैस सिलेंडर, BPL परिवार कतरा रहे:42 लाख में से साढ़े 17 लाख का आवेदन; मंत्री ने आवेदकों की भी जांच बिठाई
1
previous post