हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने प्रेसनोट जारी कर जानकारी दी है। वेबसाइट पर दस्तावेज डालना अनिवार्य निर्देशों के अनुसार प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं में सीधा प्रवेश लेने वाले या स्कूल परिवर्तन करने वाले विद्यार्थियों के आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन प्रति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड करना अनिवार्य है। यह कार्य प्रवेश की तिथि से एक माह के भीतर पूरा करना होगा। अन्य राज्यों के स्टूडेंट जमा कराए एसएलसी कक्षा 10वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं/10वीं की अंकतालिका या रिपोर्ट कार्ड और एस.एल.सी./टी.सी. की प्रमाणित प्रति अपलोड करनी होगी। अगर स्टूडेंट अन्य राज्य से आ रहा है, तो सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित एस.एल.सी./टी.सी. भी जमा करनी होगी। प्रमाणित प्रति अपलोड करनी होगी वहीं कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र, कक्षा 11वीं/12वीं की अंकतालिका या रिपोर्ट कार्ड और एस.एल.सी./टी.सी. की प्रमाणित प्रति अपलोड करनी होगी। अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों को सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित एस.एल.सी./टी.सी. भी जमा करनी होगी। सभी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश जारी सभी संबंधित विद्यार्थियों के माता-पिता द्वारा नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र भी वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है। बोर्ड ने सभी स्कूल प्रमुखों से इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया है। इससे विद्यार्थियों का पंजीकरण समय पर और त्रुटिरहित रूप से संपन्न हो सकेगा।
हरियाणा में 10वीं और 12वीं में सीधा प्रवेश:पोर्टल पर अपलोड करने होंगे दस्तावेज, एक माह का दिया समय
2