हरियाणा में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण का काम जल्द शुरू होने वाला है। पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार में प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग की कुल 6179 किलोमीटर सड़कों में से 3500 किलोमीटर के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़े से प्रारंभ होगा। दिसंबर के अंत तक इन सड़कों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक सभी 6179 किलोमीटर सड़कों का निर्माण और पेचवर्क पूरा कर लिया जाएगा। 15,000 किलोमीटर सड़कें डीएलपी पीरियड में थीं, जिनका काम उसी एजेंसी से कराया गया। 127 किलोमीटर सड़कों पर डीएलपी पीरियड वाली एजेंसी ने काम नहीं किया। इन एजेंसियों की बैंक गारंटी जब्त कर पेचवर्क कराया गया। पत्रकारवार्ता के दौरान रणबीर गंगवा की खास बातें… 5000 किमी सड़कें बेहद अच्छी : गंगवा ने बताया कि 5000 किलोमीटर सड़कें अच्छी स्थिति में हैं। शेष 5000 किलोमीटर खराब सड़कों का काम सेवा पखवाड़े में शुरू होगा। हिसार में अमृत 2 योजना के तहत 250 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इससे पुरानी लाइनें बदली जाएंगी। 22 सुपर सकर मशीनें खरीदी जाएंगी : सीवरेज की बेहतर सफाई के लिए 22 सुपर सकर मशीनें खरीदी जाएंगी। गांव सातरोड़ में पानी और सीवर लाइन का काम पूरा हो चुका है। मानसून के बाद सड़क निर्माण का काम शुरू किया जाएगा। बिना उखाड़े सीवरेज लाइन साफ होंगी : मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि अब सीवरेज की लाइनों को बिना उखाड़े ही उनकी सफाई कराई जा सकेगी। आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर इनकी सफाई कराई जाएगी, जिसमें सीवरेज लाइनों में कैमरे भेजे जाते हैं। इस सिस्टम को वायरिंग कहा जाता है। जिससे सीवरेज लाइन साफ होने के साथ ज्यादा मजबूत भी हो जाएगी। उसके फ्लो उसी हिसाब से उसका निकलेगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। घग्गर ड्रेन के लिए 150 करोड़ रुपए मंजूर : मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि इस बार हिसार में तबाही के घग्गर ड्रेन बड़ा कारण बनी थी। घग्गर ड्रेन के लिए केंद्र सरकार ने 150 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसमें पाइप लगाकर नाले निकाले जाएंगे। जिस पास पानी का उपयोग खेती व अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा। इस ड्रेन का पानी बालसमंद जैसे सूखे एरिया में पहुंचाया जाएगा। इसकी क्षमता को बढ़ाने के लिए भी कार्य किया जाएगा।
हरियाणा में 3500 किमी सड़कें बनेंगी:हिसार में मंत्री गंगवा बोले- पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू होगा काम, दिसंबर तक पूरा होगा
2