हरियाणा में राजस्व एवं आपदा विभाग ने 36 तहसीलदारों के ट्रांसफर किए हैं। सोहना में गड़बड़ी के आरोप झेलने वाली तहसीलदार शिखा को फिर से सोहना का तहसीलदार लगाया गया है। वहीं 15 जगहों के लिए तहसीलदारों की जगह DRO को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। तहसीलदार सुरेश कुमार को भिवानी से पंचकूला, अशोक कुमार को तोशाम से रादौर, विनती को पेहवा से समालखा, नवनीत लोहारू से शाहाबाद, राजेश कुमार रोहतक से मानेसर, जगदीश चंद को बहादुरगढ़ से गुरुग्राम, सुदेश कुमारी छछरौली से बहादुरगढ़, श्रीनिवास को रेवाड़ी से बादली, शिखा को गुरुग्राम से फिर सोहना, संजीव नागर अटेला से पुन्हाना, रोहताश घरौंडा से पटौदी, रिटा ग्रोवर पटौदी से तावडू व सृष्टि को बरेी से सिविल डिफेंस गुरुग्राम भेजा गया है। रमन कुंडू अब रेवाड़ी तहसीलदार तहसीलदार रमन कुंडू अलेवा से रेवाड़ी, गुरदेव सिंह को सोहना से वजीराबाद, प्रेमप्रकाश पलवल से हथीन, राकेश कुमार को हिसार से सीओ रोहतक, राजेश गर्ग बरवाला से सफीदों, रविंद्र ऐलनाबाद से लोहारू, विक्रम सिंगला रायपुररानी से छछरौली, पूनम सोलंकी को शाहाबाद से पेहवा, मंजीत मलिक गुहला से तोशाम, नवजीत कौर मानसेर से असंध, दिनेश कुमार को महम से पलवल, सज्जन कुमार बाढड़ा से पलवल, अजय कुमार को बादली से महेंद्रगढ़ भेजा गया है। इनके पास रहेगा 2 तहसीलों का चार्ज तहसीलदार गुलाब वजीराबाद से रोहतक के साथ सांपला एडिशनल, रवि को हथीन से महम के साथ कलानौर एडिशनल, अजय कुमार को नाथूसरी के साथ ऐलनाबाद का एडिशनल, जयबीर को मातनहेल से भिवानी के साथ बवानीखेड़ा एडिशनल, शालिनी लाठर को जींद के साथ जुलाना एडिशनल, पायल यादव को फरीदाबाद से अटेली के साथ कनीना एडिशनल व आदित्य रंगा को अंबाला सिटी के साथ नारायणगढ़ का एडिशन चार्ज भी संभालेंगे। 15 DRO के पास तहसीलदार का भी चार्ज नूंह DRO रणविजय सुलतानिया को नूंह, यमुनानगर DRO तरूण सहोता को जगाधरी, कुरुक्षेत्र DRO चेतना चौधरी को थानेसर, करनाल DRO मनीश यादव को घरौंडा, पानीपत DRO कनब लाकड़ा को बापौली, भिवानी DRO सुशील शर्मा को सिवानी, चरखी दादरी DRO राजकुमार को बाढड़ा, मनबीर DRO को झज्जर, महेंद्रगढ़ DRO राकेश को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी DRO प्रदीप देशवाल को कोसली तहसीलदार का चार्ज भी सौंपा गया है। फरीदाबाद DRO विकास सिंह को फरीदाबाद, , हिसार DRO नरेश कुमार को हिसार, अंबाला DRO राजेश ख्यालिया को बराड़ा, सिरसा DRO संजय चौधरी को सिरसा, जींद DRO राजकुमार को उचाना तहसीलदार का भी अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।
हरियाणा में 36 तहसीलदार के ट्रांसफर:15 DRO के पास एडिशनल चार्ज, शिखा अब गुरुग्राम से फिर सोहना भेजी
1