हरियाणा में आज बीजेपी इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ पर पुरानी यादों को ताजा करेगी। इसके लिए पार्टी की ओर से मेगा प्लानिंग की गई है। CM नायब सैनी सहित केंद्रीय मंत्रियों के साथ 27 बड़े चेहरे फील्ड में उतरेंगे। इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी कांग्रेस को निशाने पर लेगी। बीजेपी के इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल के परिवार को दूर रखा गया है। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी और उनकी बेटी मंत्री श्रुति चौधरी को दूर रखा गया है। इमरजेंसी के दौरान नसबंदी अभियान ने किरण चौधरी के ससुर एवं पूर्व सीएम बंसीलाल को लोगों की नजर में खलनायक बना दिया था। किरण-श्रुति को दूर रखने की 2 वजहें… 1. बंसीलाल इंदिरा-संजय गांधी के करीबी रहे
पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल को 1975 में इमरजेंसी के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके बेटे संजय गांधी का विश्वासपात्र माना जाते थे। उन्होंने दिसंबर 1975 से मार्च 1977 तक रक्षा मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी। किरण चौधरी पूर्व सीएम बंसीलाल की पुत्रवधू हैं और श्रुति चौधरी उनकी पोती हैं, जिन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की थी। 2. विपक्ष को नहीं देना चाहती कोई मुद्दा
इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का साथ देने वाले पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल को लेकर बीजेपी विपक्ष खासकर कांग्रेस को कोई मुद्दा नहीं देना चाहती। यही वजह है कि बीजेपी ने किरण चौधरी को इस आउटरीच कार्यक्रम से दूर रखा है। इसके साथ ही सीएम सैनी की कैबिनेट में शामिल सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी भी फील्ड में नहीं दिखाई देंगी। बीजेपी के बड़े चेहरों का ये रहेगा शेड्यूल
सीएम नायब सिंह सैनी करनाल में एक सभा को संबोधित करेंगे, जबकि BJP के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और राव इंद्रजीत सिंह फतेहाबाद और गुरुग्राम में कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा रेवाड़ी में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा- “आपातकाल भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास का एक काला अध्याय है, जब इंदिरा गांधी सरकार ने न केवल कांग्रेस के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों बल्कि आम आदमी के नागरिक अधिकारों का भी दमन किया था। भाजपा कांग्रेस का असली चेहरा उजागर करेगी, जो संविधान के रक्षक होने का दावा करती है और लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
बंसीलाल के पोते बोले- गड़े मुर्दे उखाड़ने की बजाय विकास की बात करे भाजपा
पूर्व CM बंसी लाल के बड़े बेटे रणबीर महेंद्रा के बेटे अनिरुद्ध ने कहा कि भाजपा गड़े मुर्दे उखाड़ने की बजाय विकास की बात करे। भाजपा द्वारा आपातकाल की विभीषिका मनाने का अब कोई औचित्य नहीं। सरकार को एचएयू में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज मामले पर ध्यान देकर सुलझाना चाहिए। बेरोजगारी, पानी की किल्लत पर ध्यान देना चाहिए। भिवानी में सिविल अस्पताल की ओपीडी नहीं चल रही, उस पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि भाजपा क्या कर रही है, उस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते। उन्होंने कार्यक्रमों में किरण चौधरी व श्रुति चौधरी की ड्यूटी न लगाना भाजपा का अंदरूनी मामला बताया।
हरियाणा में 50 साल बाद BJP याद दिलाएगी इमरजेंसी:CM सैनी-केंद्रीय मंत्री खट्टर समेत 27 चेहरे फील्ड में उतारे; बंसीलाल परिवार से दूरी बनाई
4