1
हरियाणा से 2023 बैच के 7 IAS अधिकारियों को SDM नियुक्त किया गया है। अंकिता पंवार को नूंह, अनिरुद्ध यादव को नारनौल SDM और हरियाणा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब प्रोजेक्ट लिमिटेड का डिप्टी CEO, अभिनव सिवाच को पिहोवा SDM, आकाश शर्मा को टोहाना SDM, कनिका गोयल को महेंद्रगढ़ SDM, योगेश सैनी को चरखी दादरी SDM, और रवि मीणा को तोशाम में SDM लगाया गया है। सातों अधिकारी वर्तमान में मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन एकेडमी से ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ये अधिकारी अपने-अपने जिलों में पदभार संभालेंगे। अधिकारियों की नियुक्ति के ऑर्डर…. हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…