हरियाणा में आज 2 शिफ्टों में हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) की परीक्षा हो रही है। पहली शिफ्ट के लिए परीक्षार्थियों की एंट्री हो चुकी है। इसका पेपर 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक चलेगा। इसमें करीब 1.83 लाख परीक्षार्थी शामिल हैं। इस शिफ्ट में शामिल होने आए परीक्षार्थियों को बारिश की वजह से परेशानी झेलनी पड़ी। कई परीक्षार्थी भीगते हुए आए तो कई लेट हो गए। हालांकि मौसम को देखते हुए देरी के बावजूद उनकी एंट्री करा दी गई। इसके बाद शाम को 3 से साढ़े 5 बजे तक पेपर कराया जाएगा। जिसमें 2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। नकल रोकने के लिए परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 लागू कर भीड़ इकट्ठी होने पर रोक लगाई गई है। आसपास की फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद कराई गई हैं। इसके अलावा 4 हेल्पलाइन नंबर 01664-254302, 254304, 254601, 254604 और वॉट्सऐप नंबर 88168-40349 जारी किए गए हैं।
हरियाणा में HTET एग्जाम- दूसरा दिन:मौसम ने डाला खलल, बारिश में भीगते पहुंचे परीक्षार्थी, देरी के बावजूद कराई एंट्री
2