बीकानेर रेल मंडल के चुरू-आसलू रेलखंड पर ब्लॉक निर्माण के दौरान तकनीकी कार्य के चलते 10 से 12 सिंतबर के मध्य 12 ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस निर्माण कार्य का असर हरियाणा में भी रेल सेवाओं पर पड़ेगा। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस कार्य के कारण 8 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं, 2 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है और 2 ट्रेनों को पुनर्निर्धारित (रीशेड्यूल) करके चलाया जाएगा। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि बीकानेर मंडल के चुरू-आसलू रेलखंड पर आसलू-दूधवाखारा स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 155 ए पर तकनीकी कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। यात्रियों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने प्रभावित ट्रेनों की सूची जारी की है। आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें (प्रारम्भिक स्टेशन से): रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें और रेलवे की हेल्पलाइन या वेबसाइट से नवीनतम जानकारी प्राप्त कर लें।
हरियाणा-राजस्थान की 8 ट्रेन आंशिक कैंसिल:ब्लॉक निर्माण के चलते 2 के बदले रूट, 2 ट्रेन री-शेड्यूल, 3 दिन यात्रियों को परेशान
2