हरियाणा और राजस्थान के मध्य चलने वाली 2 ट्रेन 14 सितंबर के लिए कैंसिल कर दी गई हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन यार्ड में खातीपुरा फेज द्वितीय चरण कार्य (पिट लाईन) के अन्तर्गत तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा व गाड़ी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा को कैंसिल किया गया है। दोनों ट्रेन केवल 14 सितंबर के लिए कैंसिल की गई हैं। मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा 13 सिंतबर को भुज से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, नीम का थाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 2. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा 13 सिंतबर को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीम का थाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करगी। 3. गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा 14 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 4. गाड़ी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा 13 सितंबर को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीम का थाना व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करगी। 5. गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी रेलसेवा 14 सितंबर को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 6. गाड़ी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा 13 सितंबर को वाराणसी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बयाना ,गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 7.गाड़ी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ़ रेलसेवा 13 सितंबर को प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग आगरा कैंट-मथुरा- अलवर-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-बयाना-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा बयाना ,गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
हरियाणा-राजस्थान के मध्य चलने वाली 2 ट्रेन कैंसिल:4 आंशिक तौर पर रद्द, लंबे रूट की 7 ट्रेन का मार्ग परिवर्तित
1
previous post