हरियाणा रोडवेज की बस के आगे फॉर्च्यूनर गाड़ी अड़ाकर हवा में पिस्तौल लहराने और यात्रियों के बस से उतरते समय ऊपर चढ़ाने का वीडियो सामने आया है। इसमें यात्री बाल-बाल बच गए। वीडियो आज सुबह साढ़े 9 बजे की है। सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर जींद डिपो की बस वाया सोनीपत दिल्ली के लिए निकली। बस में 50 के करीब यात्री सवार थे। लाठ जोली गांव के पास हाईवे पर रोडवेज बस के आगे अचानक से फॉर्च्यूनर गाड़ी ड्राइवर आ गया और बस के आगे-आगे चलने लगा। ओवरटेक के लिए नहीं दिया रास्ता, हॉर्न बजाया तो निकाली पिस्तौल रोडवेज ड्राइवर ने हॉर्न बजाया और ओवरटेक करना चाहा लेकिन फॉर्च्यूनर गाड़ी ड्राइवर ने ओवरटेक करने का रास्ता नहीं दिया। इसके बाद वह गाड़ी के साथ स्टंट मारने लगा। इस पर बस में आगे बैठे एक यात्री ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। रोडवेज ड्राइवर ने जब हॉर्न बजाया तो फॉर्च्यूनर ड्राइवर ने गाड़ी का शीशा उतार कर पिस्तौल निकाल ली और हवा में लहराने लगा और बस को पीछे-पीछे चलने के लिए कहा। कुछ देर तक रोडवेज बस पीछे रहे और इसके बाद ड्राइवर ने आगे निकाल ली। मुहाना गांव के बस अड्डे पर यात्रियों को उतारने के लिए ड्राइवर ने बस रोकी तो फॉर्च्यूनर ड्राइवर उसके पीछे था। यात्रियों के बीच से भगा ले गया गाड़ी, बाल-बाल बचे यात्री फॉर्च्यूनर ड्राइवर ने उसी साइड से गाड़ी भगा ली, जिस साइड से यात्री बस से नीचे उतर रहे थे। एक महिला गाड़ी के नीचे आने से बची तो बस के साइड से भी गाड़ी टकराई तथा इससे आगे स्कूटर सवार युवक भी बाल-बाल बच गया। घटना से यात्री एकदम सहम गए। करीब दो किलोमीटर आगे जाकर फॉर्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई और रोड के साइड में नीचे जा उतरी। बस में बैठे यात्रियों तथा ड्राइवर-कंडक्टर ने कहा कि फॉर्च्यूनर ड्राइवर नशे की हालत में था। गाड़ी में वह अकेला ही सवार था। ड्राइवर व कंडक्टर ने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस को देंगे।
हरियाणा रोडवेज की बस के आगे लगाई फॉर्च्यूनर:हॉर्न बजा ओवरटेक लिए साइड मांगी तो हवा में पिस्तौल लहराई, सवारी उतारते समय ऊपर चढ़ाई
6