हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पहुंचे भिवानी:कृष्ण मिड्ढा बोले- अमेरिका का प्रेशर नहीं मानेगा भारत, विपक्ष के पास विरोध के अलावा कुछ नहीं बचा

by Carbonmedia
()

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा वीरवार को भिवानी में आयोजित विभाजन विभिषिका दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में लाल किले से देश के उन लोगों को याद किया जिनके बारे में इतिहास में कभी कोई जिक्र नहीं आता। बंटवारे के समय 10 लाख से अधिक लोग थे। जिनका कभी जिक्र नहीं आया। उन लोगों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने याद किया। उन्होंने कहा कि महाभारत के बाद अगर इतनी बड़ी कोई त्रासदी हुई तो वह पहली बार हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस विषय को संज्ञान में लेकर के उन लोगों की आत्मा की शांति को लेकर के इस दिवस को मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया है। इस कार्यक्रम के तहत उन लोगों को विभाजन विभीषिका का कार्यक्रम के तहत याद किया गया। अमेरिका का प्रेशर नहीं मानेगा भारत
डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने ट्रंप द्वारा लगातार टैरिफ बढ़ाने के सवाल पर कहा अमेरिका भारत के ऊपर लगातार प्रेशर बनाना चाहता है। लेकिन हिंदुस्तान आज किसी का कोई प्रेशर नहीं मानेगा। उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, पूर्व के प्रधानमंत्री की तरह नहीं जो अमेरिका के आगे अपने घुटने टेक दे। अगर अमेरिका अपनी बात को रख रहा है तो हिंदुस्तान भी आज सक्षम है और वह अपनी गाड़ी को खुद चला सकता है। आज विपक्ष के पास विरोध के अलावा कुछ नहीं बचा
राहुल गांधी द्वारा अमेरिका के टैरिफ लगाने पर प्रधानमंत्री की चुप्पी के सवाल पर डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा ने कहा बहुत कम ऐसे होते हैं जो बिना बोले काम हो रहे होते हैं। तो बोलने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा अगर अमेरिका भारत पर अपना प्रेशर बना रहा है तो भारत भी बिना बोले अपना प्रेशर बना रहा है। उन्होंने कहा कि आज अगर अमेरिका के लिए कोई सिर दर्द बना हुआ है। तो वह भारत ही बना हुआ है, क्योंकि उसको पता है आने वाले समय में भारत सबसे प्रथम स्थान पर होगा। इसी विषय पर आज अमेरिका चिंतित है। उन्होंने कहा कि भारत की अमेरिका के साथ चाहे कितनी ही गहरी मित्रता क्यों ना हो, लेकिन अगर कोई देश पर उंगली उठाने का काम करेगा तो देश सर्वप्रथम है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विपक्ष के पास विरोध के अलावा कुछ नहीं बचा है। त्रासदी और उससे जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं की याद दिलाने का कार्य करेगा
डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि 14 अगस्त को फरीदाबाद में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदेश की जनता को विभाजन की त्रासदी और उससे जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं की याद दिलाने का कार्य करेगा। आगामी पीढ़ियों को इतिहास से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा। प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि विभाजन के बाद आए पंजाबी समाज के लोगों ने अपनी मेहनत के बल पर अन्य लोगों का मार्गदर्शन कर रास्ता दिखाया है। इस समाज के लोगों ने मेहनत से जो तरक्की की है, उससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाकर इस समाज के लोगों की शहादत को याद कर इनका सम्मान बढ़ाया है। इसका उद्देश्य पंजाबी समाज के लोगों पर हुई त्रासदी व उनकी शहादत को याद करना
भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का उद्देश्य विभाजन के समय पंजाबी समाज के लोगों पर हुई त्रासदी व उनकी शहादत को याद करना है। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। भिवानी से भारी संख्या में लोग प्रदेश स्तरीय विभीषिका कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा नेता विशाल सेठ ने कहा कि भारत में 14 अगस्त को मनाया जाने वाला एक वार्षिक राष्ट्रीय स्मृति दिवस है, जो 1947 के भारत विभाजन के दौरान लोगों के पीड़ितों और कष्टों को याद करता है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस लोगों के संघर्ष और बलिदान की स्मृति को याद दिलाता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment