रोहतक के विधायक भारत भूषण बतरा ने इंटरनेशनल स्तर के राजीव गांधी खेल स्टेडियम के रखरखाव के मुद्दे को लेकर विधानसभा में सवाल लगाया है। साथ ही रोड से काटी गई ग्रिल को लेकर भी अपने सवाल में सरकार से पूछा है। दोनों मुद्दों को लेकर विधानसभा में आज बहस होगी। विधायक भारत भूषण बतरा ने अपने सवाल में सरकार से पूछा कि इंटरनेशनल स्तर के राजीव गांधी स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक, शौचालय, चेंजिंग रूम, पेयजल सुविधाएं, वॉलीबॉल, कबड्डी, हॉकी, लॉन टेनिस और क्रिकेट मैदान की हालत खराब है। यदि हां, तो सरकार द्वारा उपरोक्त खेल सुविधाओं की मरम्मत और रखरखाव के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। विधायक ने अपने सवाल में पूछा कि स्टेडियम में ऐसी खेल सुविधाओं की स्थिति में कब तक सुधार होने की संभावना है। अप्रैल 2019 से मार्च 2025 तक स्टेडियम के रखरखाव के लिए सरकार द्वारा आवंटित वर्षवार कितना बजट दिया गया। 112 एकड़ में फैले स्टेडियम के विकास को लेकर कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है। यदि हां, तो इसके बारे में जानकारी दें और नहीं तो कारण बताए। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री से पूछा सवाल
विधायक बीबी बतरा ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री से सवाल पूछा है कि रोहतक शहर में अम्बेडकर चौक से मेडिकल मोड़ तक सड़क के बीच की डिवाइडर ग्रिल को पौधारोपण के लिए काट दिया। यदि हां, तो उस पर किस प्रकार के पौधे लगाए और ऐसे पौधारोपण पर किए गए व्यय का ब्योरा क्या है। विधायक ने सवाल किया है कि यातायात की आवाजाही और शहरी सौंदर्यीकरण पर विचार किए बिना ही, लोहे की 6 फुट ऊंची डिवाइडर ग्रिल को काट देने का क्या कारण हैं। इसे कब तक बहाल किए जाने की संभावना है? लोगों को ग्रिल टूटने के कारण काफी परेशानी हो रही है। दोनों सवालों को लेकर विधानसभा में विधायक व मंत्रियों के बीच बहस देखने को मिलेगी।
हरियाणा विधानसभा में आज राजीव गांधी स्टेडियम का उठेगा मुद्दा:विधायक बीबी बतरा ने लगाया सवाल, बहस के लिए विपक्ष तैयार
4