5
हरियाणा सरकार ने संविदा पर लगी महिला कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने फैसला किया है कि महिला संविदा कर्मचारियों को प्रति माह एक अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (CL) दिया जाएगा। इसको लेकर मुख्य सचिव हरियाणा अनुराग रस्तोगी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऑर्डर में लिखा है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) के माध्यम से तैनात सभी महिला संविदा कर्मचारियों को कैलेंडर वर्ष में 10 दिनों के बजाय प्रत्येक माह में दो दिन की आकस्मिक छुट्टी की पात्रता होगी, जो अधिकतम 22 दिनों की होगी। यह छुट्टी कैलेंडर वर्ष के दौरान 10 दिनों के चिकित्सा अवकाश के अतिरिक्त स्वीकार्य होगी। यहां पढ़िए ऑर्डर…