हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने करप्शन में फंसे सिरसा जिले के तहसीलदार भवनेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। सीएम ने यह आदेश बजट घोषणाओं को लेकर बुलाई गई मीटिंग के बाद दिए। सीएम ने कहा, सस्पेंशन अवधि के दौरान डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड (DLR) पंचकुला हेडक्वॉर्टर में अटैच रहेगा। सीएम बोले, भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है, और उसी पर काम किया जा रहा है। किसी भी सूरत में किसी स्तर पर कोई भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हरियाणा की जंगल सफारी में नहीं दिखेंगे शेर-चीते हरियाणा में 10 हजार एकड़ में बनने जा रही जंगल सफारी में शेर-चीते जैसे जंगली जानवर नहीं दिखेंगे। सीएम नायब सैनी ने ये निर्देश बजट घोषणाओं को लेकर बुलाई गई रिव्यू मीटिंग में दिए। उन्होंने अरावली क्षेत्र में बनाए जाने वाले वाले जंगल सफारी को खास निर्देश देते हुए कहा, वहां ऐसे जानवरों को लाया जाए, जिससे मानवता को नुकसान ना हो। जंगल सफारी केंद्रीय जू अथॉरिटी के नियमों के तहत स्थापित की जाए। साथ ही मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए वहां ऐसे पौधों के बीज डाले जाएं जो प्राकृतिक रूप से उगकर स्थिर हो सकें। उन्होंने पर्यावरण एवं वन विभाग की अन्य घोषणाओं की भी समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तीन जिलों के ड्रेनेज सिस्टम को लेकर चर्चा इसके अलावा मीटिंग में सीएम ने अनटैप्ड सीवरेज या औद्योगिक अपशिष्ट जल ड्रेन में प्रवाहित न हो, इसके लिए संबंधित विभागों द्वारा ऐसे सभी स्थानों की पहचान कर प्रभावी उपाय किए जाएं, ताकि गंदे पानी को ड्रेनों में गिरने से पूरी तरह रोका जा सके। प्रारंभिक चरण में अंबाला, कुरुक्षेत्र एवं यमुनानगर जिलों में इस दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए आगामी तीन माह के भीतर इन जिलों में उल्लेखनीय सुधार किया जाए।
हरियाणा सीएम सैनी ने करप्ट तहसीलदार को सस्पेंड किया:सिरसा जिले में तैनात है भवनेश; डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड ऑफिस से अटैच किया
5