हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। ये मीटिंग एक अगस्त को सिविल सचिवालय में सुबह 11.00 बजे आयोजित की जाएगी। मीटिंग में सीएम सैनी अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। संभव है कि प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए सरकारी नौकरी में ग्रुप ए और बी वर्ग में 27% रिजर्वेशन पर सीएम सैनी फैसला लें। दरअसल, हाल ही में दक्ष प्रजापति की जयंती पर स्टेट लेवल समारोह में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने सीएम से मांग रखी थी कि ओबीसी के लिए सरकार ये फैसला ले। इसके बाद मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी गंगवा ने दावा किया कि सीएम जल्द ही ये फैसला लेंगे। इसको लेकर सरकार तैयारी कर रही है। यहां पढ़िए कैबिनेट मीटिंग का नोटिफिकेशन….
हरियाणा CM सैनी ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग:एक अगस्त को होगी; कई मुद्दों पर होगी चर्चा, ग्रुप A-B की नौकरियों में रिजर्वेशन पर फैसला संभव
2