हर्षिल में सेना का कैंप भी चपेट में आया, 8-10 जवान लापता; धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए इंडियन एयरफोर्स ने कसी कमर

by Carbonmedia
()

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से निचले इलाकों में स्थित गांवों में अचानक बाढ़ आ गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए या तेज पानी में बह गए. इस मलबे के बहाव में हर्षिल में मौजूद सेना का कैंप भी आ गया, जिसके बाद सेना के 8-10 जवान भी लापता हैं. उत्तरकाशी के हर्षिल के पास धराली गांव के पास मंगलवार (5 अगस्त 2025) को बादल फटने के बाद तबाही जैसा मंजर हो गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना के अधिकारी ने कहा, निचले हर्षिल क्षेत्र में एक शिविर से 8-10 भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं. इस घटना में अपने ही लोगों के लापता होने के बावजूद भारतीय सेना के जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं.”
भारतीय सेना के साथ-साथ आईटीबीपी, एसडीआरएफ समेत कई अलग-अलग राहत एवं बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. इस बीच खबर है कि भारतीय वायुसेना भी धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार है. जैसे ही बादल छंटेंगे वैसे ही इंडियन एयरफोर्स के जवान चिनूक MI-17, चीता और ALH हेलीकॉप्टर धराली के लिए रवाना हो जाएंगे. 
इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी ने बताया है कि वायु सेना के जवान और हेलीकॉप्टर आवश्यक सामान और उपकरणों के साथ धराली रवाना होने के लिए तरह तैयार हैं. मौसम साफ होते ही वो चंडीगढ़ एयरबेस से उत्तराखंड के लिए रवाना हो जाएंगे. 
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment