‘हर बार डेड बॉडी मिल जाए ये जरूरी नहीं’, पंजाब के एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को मिली धमकी

by Carbonmedia
()

Kanchan Kumari Murder Case: बठिंडा में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या मामले में मुख्य साजिशकर्ता अमृतपाल सिंह मेहरो अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसके दो साथियों को बठिंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
‘सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र कंटेंट न डालें’
मेहरो ने अब पंजाब के सोशल मीडिया influencers को धमकी दी है कि वे अभद्र कंटेंट सोशल मीडिया पर न डालें. खास तौर पर अमृतसर की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर दीपिका लूथरा को उसने धमकी दी है कि वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र कंटेंट न डालें. हालांकि लूथरा ने अपने सोशल मीडिया से कथित अभद्र कंटेंट हटा लिया है और ऐसा कंटेंट डालने के लिए माफी भी मांगी है. 
मेहरो ने धमकी में कहा है कि पार्किंग की जगहें सिर्फ बठिंडा में ही नहीं हैं और जगह भी हैं और हर बार डेड बॉडी मिल जाए ये जरूरी नहीं.
कैसे रची गई कंचन कुमारी हत्याकांड की साजिश
मेहरो ने ही कंचन कुमारी को एक प्रमोशन के बहाने बठिंडा बुलाया था और इसके दो निहंग सिंह साथियों जसप्रीत सिंह और निम्रतजीत सिंह ने कंचन कुमारी की गला घोंट कर हत्या कर दी थी. बठिंडा के भुच्चो में आदेश अस्पताल के नजदीक एक पार्किंग में कार में कंचन कुमारी का शव बुधवार रात को मिला था. अमृतपाल सिंह मेहरो ने कंचन कुमारी को उसके सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट के लिए धमकियां भी दी थीं.
अमृतपाल सिंह मेहरो ने 2022 का विधानसभा चुनाव पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान की पार्टी शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रत्याशी के तौर लड़ा था. वो ‘कौम दे राखे’ नाम से एक संगठन भी चलाता है और अपने आप को सिख मर्यादाओं के रक्षक के रूप में बताता है.
इसे भी पढ़ें: ‘मैं तो परिवर्तन की राजनीति करने आया था, लेकिन…’, नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment