फेमस कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वे लोगों को अपने जोक्स और सेंस ऑफ ह्यूमर से खूब हंसाती हैं. वहीं उनका कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के साथ गहरा बॉन्ड हैं. दोनों कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में साथ काम कर चुके हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारती सिंह ने कपिल शर्मा की खूब तारीफ की और कहा कि उन्हें बेहतर कॉमेडियन बनाने में कपिल शर्मा का हाथ है.
भारत सिंह को कपिल शर्मा ने बनाया बेहतर कॉमेडियनबता दें कि भारती सिंह राज शमनी के पॉडकास्ट पर आईं थीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि कपिल शर्मा ने उन्हें एक बेहतर कॉमेडियन बनाया है. भारती सिंह ने कहा कि कपिल उनके करियर में उनकी मदद करने और उनको गाइड करने से कभी पीछे नहीं हटते. दरअसल भारती सिंह से पूछा गया था कि कपिल शर्मा उनकी ज़िंदगी में कितनी भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा, “बहुत बड़ी.” उन्होंने माना कि कपिल एक आइकॉन हैं और कहा, “लोग कहते हैं कि उन्होंने ये-वो कहा, लेकिन मैंने उनकी कड़ी मेहनत देखी है. वह अकेले रहते हैं… उन्हें किसी राइटर की ज़रूरत नहीं है. उन्हें बस टाइपिंग करने के लिए एक राइटर की ज़रूरत है.
दूसरों को गाइड करने से पीछे नहीं हटते कपिल शर्माभारती ने याद किया कि कपिल शर्मा ने उन्हें वैल्यूएबल टिप्स देकर एक बेहतर कॉमेडियन बनने में मदद की थी. भारती ने बताया कि अपनी सफलता के बावजूद, कपिल दूसरों को गाइड करने से कभी पीछे नहीं हटते और यही उन्हें बेहतर बनाता है, उन्होंने कहा, “कपिल शर्मा के ऊपर तो कोई नहीं है ना? मैं बहुत मानती हूं उनको, और आज भी कभी डाउन सा फील होता है तो वो फोन करते हैं, मेरा बहुत आना जाना है उनके घर. मेरे लिए एक एनर्जी बूस्ट है वो.”
अपने साथी कॉमेडियन्स का हौसला बढ़ाते हैं कपिल शर्माउन्होंने कहा कि जहां एक ही फील्ड के लोग अक्सर एक-दूसरे को नीचा दिखाते हैं, वहीं कपिल शर्मा हमेशा अपने साथी कॉमेडियन्स का हौसला बढ़ाते हैं. उन्होंने कपिल के शब्दों को याद किया, “ओए तू शेर है, तू जो कर सकती है, कोई नहीं कर सकता.” उन्होंने आगे कहा, “आपको लगता है कि अच्छा इन्होंने बोल दिया अगर तो मेरे पास तीन ही गोलियां हैं पर मैं 30 चला सकती हूं . इतना बूस्ट करते है ना कपिल की पूछो नहीं.”
डाउन-टू-अर्थ हैं कपिल शर्माभारती ने आगे कहा, “वह हमेशा मौका देते रहते हैं, चाहे वह कोई भी हो.” उन्होंने कहा कि कपिल मंच पर और मंच के बाहर एक अलग ही इंसान हैं. अपने शानदार करियर के बावजूद, मंच के पीछे कपिल को आज भी घबराहट और पसीना आता है. उन्होंने बताया कि कपिल की सबसे अच्छी बात उनका ज़मीन से जुड़ा होना है. उन्होंने कहा, “बहुत डाउन-टू-अर्थ है. स्टेज पर पता नहीं कैसे दिखते हैं आप लोगों को वो… लेकिन मैंने वो बंदे को पर्सनली जाना है. बहुत डाउन-टू-अर्थ, बात सुनते हैं, इतना सराहते हैं क्योंकि वो बंदा झूठा नहीं है.” भारती सिंह ने कहा कि वह अपने सभी त्योहार कपिल के साथ मनाती हैं क्योंकि वह हमेशा उन्हें इंस्पायर करते हैं. भारती सिंह ने कहा कि उन्हें पर्सनली कपिल शर्मा बहुत अच्छे लगते हैं.
ये भी पढ़ें:-Tuesday Box Office Collection: मंगलवार को किस फिल्म ने मारी बाजी, किसका हुआ बुरा हाल? जानें- बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब