Rajasthan News: राजस्थान के बुजुर्ग नागरिक अब हवाई सफर के जरिए भी मुफ्त तीर्थ यात्रा कर सकेंगे. सरकार इस साल छह हजार से ज्यादा बुजुर्ग नागरिकों को हवाई यात्रा के जरिए नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन कराएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन अगले हफ्ते से लिए जाएंगे.
नेपाल जाकर दर्शन करने वाले बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को हवाई सफर में थकावट ना हो, इसलिए एक ही दिन आने जाने के शेड्यूल में बदलाव भी किया गया है. सरकार जिन बुजुर्ग श्रद्धालुओं को पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन के लिए ले जाएगी, उन्हें वहां एक रात होटलों और गेस्ट हाउस में ठहराया भी जाएगा.
क्या बोले मंत्री?
राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर मुफ्त तीर्थ यात्रा के लिए जाने वाले बुजुर्ग श्रद्धालुओं की संख्या तीस हज़ार से बढ़ाकर छप्पन हज़ार की जा रही है. इसके साथ ही साधारण ट्रेनों से यात्रा कराने के बजाय स्पेशल एसी ट्रेनों से सफर कराया जाएगा. ट्रेन को आध्यात्मिक और राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को आधार बनाकर सजाया भी जाएगा. ट्रेन के एक कोच को भजन और सत्संग हाल के तौर पर तैयार किया जाएगा.
ट्रेन और जिन स्थानों पर बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को ठहराया जाएगा, वहां सिर्फ सात्विक भोजन ही परोसा जाएगा. कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का कहना है कि ट्रेन और रास्तों में बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मदद के लिए राजस्थान सरकार के तमाम कर्मचारी भी ड्यूटी पर रहेंगे. उन्होंने इस बारे में अधिकारियों के साथ बैठक भी की है.
वाघा बॉर्डर लिस्ट में शामिल
मंत्री जोराराम कुमावत का कहना है कि उनकी सरकार धार्मिक स्थलों के साथ ही अब देशभक्ति से जुड़े हुए स्थलों को भी अपनी यात्रा में शामिल कर रही है. इसके तहत सबसे पहले वाघा बॉर्डर को शामिल किया गया है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वाघा बॉर्डर काफी सुर्खियों में था. बुजुर्ग श्रद्धालु इसे देखना चाहते हैं. सिख धर्म की आस्था के अमृतसर और पटना साहिब को भी शामिल किया गया है. जिन जगहों पर ट्रेन नहीं जाती है, वहां बुजुर्ग नागरिकों को एसी बसों से ले जाया जाएगा.
हवाई जहाज के जरिए भी बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएगी राजस्थान सरकार, जानें पूरा प्लान
1