मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहल पर पंजाब के सरकारी स्कूलों की दशा पहले से अधिक अच्छी हो गई है. अब स्कूलों में पढ़ाई के साथ खेलकूद की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं. अच्छी सुविधाओं के चलते पंजाब के बच्चे शिक्षा क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. देश की प्रतिष्ठित परीक्षाओं में पंजाब के बच्चे अपना परचम लहरा रहे हैं.
बच्चे करेंगे हवाई यात्राहवाई यात्रा हर बच्चे का सपना होता है. इसे पूरा करने के लिए मान सरकार ने बड़ी पहल की है. अब पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को हवाई यात्रा के माध्यम से देश के प्रमुख शैक्षिक संस्थानों में शैक्षिक भ्रमण पर भेजेगी.
सीएम मान ने कई मेधवियों की तारीफएक कार्यक्रम में सीएम भगवंत सिंह मान ने पंजाब के विभिन्न जिलों के दसवीं और बारहवीं कक्षा में मेरिट में आए छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि यह सभी के लिए गर्व और संतुष्टि का क्षण है. छात्रों ने इस सफलता के लिए आधी-आधी रात तक मेहनत की है, वहीं इन छात्रों का मार्गदर्शन करने वाले माता-पिता और शिक्षकों का योगदान भी कम नहीं है.
सरकारी स्कूलों के बच्चे कर रहे कमाल का प्रदर्शनपंजाब में मान सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे का कायाकल्प किया जा रहा है. स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. सीसीटीवी, बिजली, कंप्यूटर की उपलब्धता ने स्कूलों की दशा बदल दी है. इसे इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे हर एक मंच पर बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने प्रदर्शन के माध्यम से पंजाब का नाम रोशन कर रहे हैं.
मेगा पीटीएम का कमालपंजाब में विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद बना रहे, इसके लिए मान सरकार समय- समय पर मेगा पीटीएम करवाती है. इसके माध्यम से अभिभावक बच्चे और स्कूल का फीडबैक देते हैं. जरूरत पड़ने पर हर तरह के जरूरी कदम स्कूल प्रशासन की ओर से उठाए जाते हैं.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
हवाई सफर करेंगे पंजाब के मेधावी विद्यार्थी
1