हरियाणा के PWD मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की पायलट गाड़ी शुक्रवार को ट्रक से टकरा गई थी। इस हादसे में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पहले पुलिसकर्मियों ने कहानी बनाई थी कि वह मंत्री की गाड़ी को टोल से छोड़ने के बाद वापस गढ़ी की तरफ आ रहे थे जहां गाड़ी का ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया था। मगर मंत्री ने एसपी को फोन कर पूरे मामले को खोलकर रख दिया। मंत्री ने एसपी को फोन कर कहा था उनका काफिला तो रात करीब 10 बजे के आसपास टोल से निकल गया था। इसके बाद एसपी को पूरे मामले में शक हुआ है और खुद जांच शुरू कर दी। एसपी यशवर्द्धन की जांच में यह सामने आया कि पीसीआर 2 ने पहले हरियाणा सरकार में मंत्री की पायलट कर रात 10:23 बजे रामायण टोल प्लाजा पर छोड़ दिया था। बाद में पी सीआर-2 की ड्यूटी थाना शहर हांसी के एरिया में थी। मगर पीसीआर स्टाफ अपने निजी कार्य से गांव मुंढाल जिला भिवानी पहुंचे। अपना निजी कार्य करने के बाद गाड़ी को तेज रफ्तार से दौड़ा कर गांव गढ़ी के पास गाड़ी को ट्रक के पीछे मारा, जिसमें गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। एसपी ने कहा-गाड़ी ठीक करवाने का खर्च भी यही देंगे
पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन न करते हुए लापरवाही का परिचय दिया है। जिनको तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है। गाड़ी को ठीक करवाने में जितना भी खर्च आएगा। इन सभी से वहन किया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार रात करीब 12:43 बजे पर कंट्रोल रूम हांसी से जानकारी मिली कि गांव गढ़ी के पास हांसी पुलिस की पीसीआर-2 एक्सीडेंट हो गई है, जिसमें स्टाफ को चोटें आई हैं। जिन्हें नागरिक अस्पताल हांसी में भर्ती करवाया गया।
हांसी एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड:मंत्री की पायलेट कार एक्सीडेंट का मामला, जांच में मिली लापरवाही, खर्च भी वहन करेंगे
5
previous post