हिसार के हांसी स्थित एसडी महिला महाविद्यालय की छात्राओं को जल्द ही डिजिटल शिक्षा की नई सुविधा मिलने वाली है। कॉलेज का पुस्तकालय अब डिजिटल लाइब्रेरी में बदला जाएगा। यह घोषणा शुक्रवार को कॉलेज के नए शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ अवसर पर विधायक विनोद भयाना ने की। हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति के बाद आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि इस कॉलेज में पढ़ने वाली हर छात्रा उनकी बेटी या बहन के समान है। उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी या कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। विधायक ने कॉलेज में और अधिक सुविधाएं जुटाने के लिए फंड की कमी न होने देने का वादा किया। कॉलेज प्रशासन द्वारा मांगे गए 5 लाख रुपए को शीघ्र मंजूर करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि अगर किसी भी छात्रा को कोई जरूरत या परेशानी हो, तो वह मुझसे सीधे संपर्क कर सकती है। समाधान तुरंत कराया जाएगा। इस अवसर पर विधायक ने कॉलेज की छात्राओं और स्टाफ के साथ अपना 68वां जन्मदिन भी मनाया। उन्होंने केक काटा और सभी के साथ खुशियां साझा कीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने परिसर में पौधारोपण किया और हर छात्रा से एक पौधा लगाने की अपील की।
हांसी के एसडी महिला कॉलेज की लाइब्रेरी होगी डिजिटल:MLA भयाना की नए सत्र के शुभारंभ पर घोषणा; बोले- छात्राओं को नहीं होगी दिक्कत
1