हिसार जिले के हांसी स्पेशल स्टाफ ने प्रवीण हत्याकांड में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी धर्मेंद्र बिहार के जमुई जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर 10 दिन के रिमांड पर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। उसके बाद दोबारा कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। गुरुग्राम जाने के लिए निकला था प्रवीण जानकारी के अनुसार गांव कापड़ो के 32 वर्षीय प्रवीण उर्फ प्रीत टंडन 31 दिसंबर को गुरुग्राम जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने 17 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने एसपी अमित यशवर्धन से मिलकर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने विशेष टीम को बिहार भेजा था। चाकू मारकर की थी वारदात जांच में पता चला कि प्रवीण को 2 जनवरी को पैसे देने के बहाने मुंगेर जिले के जमालपुर गांव बुलाया गया था। वहां उसकी चाकू से हत्या कर दी गई। 3 जनवरी को उसका शव मिला। स्थानीय पुलिस ने पहचान न होने के कारण तीन दिन बाद शव का अंतिम संस्कार लावारिस के तौर पर करवा दिया। पिता का डीएनए जांच से इनकार मृतक के पिता वेदप्रकाश ने फोटो से अपने बेटे की पहचान की। उन्होंने डीएनए जांच से इनकार किया। इससे पहले पुलिस एक अन्य आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर चुकी है। धर्मेंद्र की गिरफ्तारी से मामले में और खुलासे की उम्मीद है।
हांसी के प्रवीण हत्याकांड में दूसरा आरोपी काबू:एसपी ने टीम को भेजा था बिहार, 10 दिन के रिमांड पर लिया
4