हिसार जिले के हांसी शहर के तोशाम रोड पर स्थित मोरपुरा क्षेत्र की सड़क इन दिनों खस्ताहाल स्थिति में है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इससे वाहन ड्राइवरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने गड्ढे भरने के लिए हाल ही में मिट्टी और मलबा डालकर अस्थायी मरम्मत की, लेकिन इससे समस्या और बढ़ गई है। कई राहगीर गिरकर हो चुके चोटिल वहीं बारिश के कारण मिट्टी जगह-जगह से धंस गई है। कई बार वाहन ड्राइवरों को अपने वाहनों को धक्का देना पड़ा है। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क की हालत इतनी खराब है कि दोपहिया और तिपहिया वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। इस दलदल बने रोड में हर दिन कोई न कोई राहगीर गिरकर चोटिल हो जाता है। टेंडर अलॉटमेंट की प्रक्रिया जारी PWD के कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल ने बताया कि मोरपुरा सड़क के नवीनीकरण के लिए टेंडर अलॉटमेंट की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। तब तक विभाग अस्थायी उपायों से लोगों को राहत देने की कोशिश कर रहा है। हांसी-तोशाम के बीच संपर्क मार्ग स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। इससे मुख्य रोड पर लोगों को राहत मिल सकेगी। यह रोड हांसी-तोशाम के बीच महत्वपूर्ण यातायात संपर्क मार्ग है। यहां से दैनिक सैकड़ों वाहन गुजरते हैं।
हांसी के मोरपुरा में सड़क की खस्ता हालत:गड्ढों में धंस रहे वाहन, धक्के लगाने को मजबूर ड्राइवर, नवीनीकरण का आश्वासन
1