हिसार के हांसी थाना सदर क्षेत्र के गांव माजोद स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार रात चोरी की घटना सामने आई है। प्रधानाध्यापक हरिकेश के अनुसार शनिवार सुबह जब वे स्कूल पहुंचे, तो चार कमरों के ताले टूटे हुए पाए गए। स्थिति देख उन्होंने तुरंत ग्राम सरपंच को सूचना दी और विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। हेडमास्टर हरिकेश ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण स्कूल पिछले लंबे समय से बंद थे। 28 जून को वह स्कूल की सफाई करवाने के लिए पहुंचे थे। क्योंकि 1 तारीख से स्कूल खुलने हैं, जब उन्होंने स्कूल पहुंच कर देखा तो कमरे के ताले टूटे हुए थे। स्कूल के निरीक्षण के बाद पता चला कि चोरों ने सभी कमरों के तालों को तोड़कर तलाशी ली है। 350 नई स्टील की थालियां निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन्वर्टर रूम से बैटरी और स्कूल रसोईघर से लगभग 350 नई स्टील की थालियां चोरी हो गई हैं। अनुमान है कि अज्ञात चोरों ने रात के समय ताले तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी और चौकीदार की नियुक्ति नहीं विद्यालय प्रशासन के मुताबिक यह पहली चोरी नहीं है। इससे पहले भी स्कूल से दो पीतल के बड़े बर्तन चोरी हो चुके हैं, जिसकी शिकायत थाना सदर, हांसी में दी जा चुकी है। प्रधानाध्यापक हरिकेश ने बताया कि स्कूल में सीसीटीवी न होने से और रात्रिकालीन चौकीदार की नियुक्ति न होना सुरक्षा में गंभीर कमी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल थाना सदर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हांसी के सरकारी स्कूल में चोरी:चार कमरों के ताले टूटे मिले, हेडमास्टर बोले-सीसीटीवी और चौकीदार नहीं होने से सुरक्षा में कमी
8