हिसार के हांसी में जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हांसी ट्रैफिक पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में टोल प्लाजा रामायण पर चेकिंग के दौरान खतरनाक ड्राइविंग करने वाले एक बड़े ट्राले का कुल 38,500 रुपए का चालान किया गया। ट्रैफिक पुलिस में तैनात सब-इंस्पेक्टर साधुराम ने बताया कि शनिवार को नियमित चेकिंग के दौरान एक ट्राला चालक तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था। जब उसे रोका गया और कागजात की जांच की गई तो यह पाया गया कि चालक ने अपने वाहन पर ब्लैक फिल्म चढ़ा रखी थी और साथ ही प्रेशर हॉर्न भी लगाया हुआ था। ये दोनों ही चीजें ट्रैफिक नियमों का गंभीर उल्लंघन हैं। इसके अलावा चालक की खतरनाक ड्राइविंग को देखते हुए अलग-अलग धाराओं के तहत चालान किया गया, जिसकी कुल राशि 38,500 रुपए बनी। एसपी बोले-आमजन की सुरक्षा के लिए चलाया है अभियान पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर वाहन चालक को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न केवल कानून का अपराध है, बल्कि यह स्वयं और दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालता है। एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में बिल्कुल सख्ती बरतेगी और किसी भी चालक को नियमों की अनदेखी करने पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बिना हेलमेट, सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं, शराब पीकर ड्राइव न करें और गाड़ी पर ब्लैक फिल्म व प्रेशर हॉर्न जैसे प्रतिबंधित उपकरणों का प्रयोग बिल्कुल न करें। हांसी ट्रैफिक पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिले भर में आने वाले समय में नियमित नाकाबंदी और चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। इनका उद्देश्य न केवल चालान काटना है, बल्कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना भी है।
हांसी ट्रैफिक पुलिस ने 38,500 का चालान काटा:रामयाण टोल प्लाजा पर खतरनाक ड्राइविंग पर ट्राले को रोका, ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न जब्त
5