हिसार के हांसी में बुधवार शाम को सिरसा सांसद कुमारी सैलजा पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त कांग्रेस शहरी प्रधान लवकेश भारतीय को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की। हांसी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान सैलजा ने कहा कि प्रदेश और देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक असंतुलन जैसी समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है। भाजपा द्वारा इमरजेंसी घोषित होने की 50वीं वर्षगांठ को काला अध्याय के तौर पर मनाने के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास किसी तरह के मुद्दे नहीं है। भाजपा को इवेंट चाहिए होता है। उनकी खुद की कोई उपलब्धि नहीं हैं। भाजपा भूल जाती है कि इंदिरा गांधी को उससे अगले चुनाव में पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ था। HAU के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि छात्रों पर इस तरह के अत्याचार करना गलत है। उम्मीद करते है कि जो भी समझौता हुआ है वो कायम रहे। सैलजा ने लवकेश भारतीय को शहरी प्रधान बनाए जाने पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। महंगाई और गुंडागर्दी के मुद्दे पर विपक्ष की भूमिका पर शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से इन बातों को उठाते हैं। प्रदेश में किस प्रकार से पूरा क्राइम बढ़ता जा रहा है ऐसे लगता है कि प्रदेश की कोई लगाम ही नहीं है, प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है।
हांसी पहुंची सांसद कुमारी सैलजा:बोलीं- BJP के पास कोई मुद्दा नहीं, इमरजेंसी को काला दिवस बताना सिर्फ इवेंट बाजी
2