हिसार जिले के हांसी में पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए 24 जुलाई की रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में ड्रिंक एंड ड्राइव और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। पुलिस ने अभियान के दौरान कुल 779 वाहनों की जांच की। संदिग्ध ड्राइवरों की एल्कोमीटर से मौके पर जांच की गई। साथ ही वाहनों की नंबर प्लेट की वैधता भी जांची गई। बिना नंबर के 16 वाहन मिले शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में 13 चालान काटे गए और 5 वाहन जब्त किए गए। बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के 16 चालान किए गए और 11 वाहन जब्त किए गए। पुलिस का कहना है कि यह अभियान सिर्फ चालान काटने के लिए नहीं है। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। नियमों की अनदेखी नहीं होगी बर्दाश्त वहीं बिना नंबर प्लेट वाले वाहन न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं, बल्कि कई बार आपराधिक गतिविधियों में भी इस्तेमाल होते हैं। हांसी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वाहन चलाते समय नियमों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई और भी सख्त की जा रही है। पुलिस की वाहन ड्राइवरों से अपील इसके अलावा हेलमेट, सीट बेल्ट, इंडिकेटर और स्पष्ट नंबर प्लेट जैसे अनिवार्य सुरक्षा उपायों का पालन भी सख्ती से लागू किया जाएगा। पुलिस ने वाहन ड्राइवरों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें। नशे की हालत में कभी भी वाहन न चलाए। अपने वाहन पर स्पष्ट और वैध नंबर प्लेट अवश्य लगवाए।
हांसी पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा:13 लोगों के काटे चालान, 779 वाहनों की हुई जांच, 16 जब्त
1