हिसार जिले के हांसी पुलिस जिला में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आमजन को भयमुक्त वातावरण देने के लिए दबंग, उपद्रवी, नशा तस्करों और समाज विरोधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। थाना प्रबंधकों और चौकी प्रभारियों ने कार्रवाई करते हुए 70 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की और उन्हें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 172(1) के तहत नोटिस जारी किए गए है। लोगों की बार-बार शांति कर रहे थे भंग पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि जो लोग बार-बार शांति भंग करने या आम जनता को डराने-धमकाने का प्रयास करते हैं, उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों पर पुलिस लगातार निगरानी रख रही है, ताकि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो। नोटिस देकर चेतावनी दी उन्होंने स्पष्ट किया कि धारा 172(1) के अंतर्गत नोटिस देकर चेतावनी दी जाती है कि यदि भविष्य में व्यक्ति की गतिविधियां शांति व्यवस्था या सार्वजनिक सुरक्षा को प्रभावित करती पाई गईं तो उसके विरुद्ध धारा 172(2) के अंतर्गत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी की जनता से अपील पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की दबंगई या सामाजिक उपद्रव की सूचना तुरंत हांसी पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 88130-89302 या डायल 112 पर दें। पुलिस हर समय नागरिकों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है।
हांसी पुलिस का 70 संदिग्ध व्यक्तियों को नोटिस:जनता को डराने-धमकाने का प्रयास, सार्वजनिक सुरक्षा को प्रभावित किया
3