हांसी पुलिस की सुरक्षा को लेकर पहल:व्यापारियों और पेट्रोल पंप संचालकों को CCTV, वेरिफिकेशन और नंबर चेकिंग के निर्देश

by Carbonmedia
()

हिसार जिले के हांसी शहर में बढ़ती सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हांसी पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों, पेट्रोल पंप संचालकों और बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता एसपी अमित यशवर्धन और डीएसपी राज सिंह ने की। इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और व्यवसायिक गतिविधियों में सहयोग को लेकर पुलिस व व्यापारियों के बीच संवाद स्थापित किया गया। ATM और बैंक में हाईटेक निगरानी की सलाह बैठक में बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बैंक परिसरों में उच्च गुणवत्ता वाले मेगापिक्सल कैमरे, नाइट विजन सुविधा और उन्नत सॉफ्टवेयर आधारित निगरानी सिस्टम लगवाए जाएं। साथ ही सभी ATM में इस प्रकार कैमरे लगाए जाए कि हर आने-जाने वाले व्यक्ति का चेहरा स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो सके। जिन बैंकों के चारों ओर खुला क्षेत्र है, वहां सभी दिशाओं में कैमरे लगाए जाने की आवश्यकता जताई गई। कर्मचारियों की वेरिफिकेशन पर जोर शहर के सदर बाजार, चौपटा बाजार, बजरिया चौक और सर्राफा मार्केट में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी पैदल गश्त कर रहे हैं। सर्राफा व्यापारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं और दुकान पर ऐसे CCTV कैमरे लगाए। जिससे ग्राहक का चेहरा साफ दिखाई दे। साथ ही रात्रि के समय चौकीदार की नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा गया। नकदी प्रबंधन और कर्मचारियों की जांच पेट्रोल पंप संचालकों से कहा गया कि वे ऐसे CCTV कैमरे लगाए, जो सामने से आने-जाने वाले लोगों का चेहरा, हावभाव और वाहनों की नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड कर सकें। DVR की सुरक्षा और उसका बैकअप ऑनलाइन रखना भी जरूरी बताया गया। संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत दें सूचना बैठक में विशेष रूप से यह कहा गया कि यदि किसी बाजार या बैंक के आस-पास कोई खाली प्लॉट हो, तो वहां निगरानी के लिए कैमरे अवश्य लगाए जाएं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम (88130-89302) या डायल 112 पर दी जाए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment