हिसार जिले की हांसी पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने और मादक पदार्थों की बरामदगी के लिए सोमवार सुबह बास के उगालन और पुट्ठी में डॉग स्क्वॉड टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन के निर्देश पर एनडीपीएस सेल की टीम ने संदिग्ध ठिकानों की बारीकी से जांच की। मादक पदार्थ ढूंढना उद्देश्य सुबह शुरू हुए अभियान में पुलिस और डॉग स्क्वॉड टीम ने गांव के भीतर और आसपास के इलाकों में संदिग्ध स्थानों की तलाशी ली। पुलिस ने नशा तस्करी में शामिल हो सकने वाले लोगों के घरों के साथ अन्य ठिकानों पर भी छानबीन की। उनका उद्देश्य था यह सुनिश्चित करना कि कहीं कोई मादक पदार्थ छुपा नहीं रखा गया है। पुलिस जांच के दौरान कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ। एसपी ने लोगों से की अपील एसपी अमित यशवर्धन ने कहा कि इस तरह के सर्च ऑपरेशन का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है। उन्होंने लोगों से अपील की, कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या नशा बेचने वाले व्यक्ति की सूचना पुलिस को तुरंत दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा। ऑपरेशन में कोई बरामदगी नहीं अभियान के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें नशे के नुकसान और उससे बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया। एसपी ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हांसी पुलिस समय-समय पर खेलकूद और अन्य सकारात्मक गतिविधियों का आयोजन करती है। इससे युवा स्वस्थ और अनुशासित जीवन जी सकेंगे। पुलिस का कहना है कि भले ही इस सर्च ऑपरेशन में कोई बरामदगी नहीं हुई। इस तरह के कदम अपराधियों में डर पैदा करते हैं। साथ ही समाज में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनाते हैं।
हांसी पुलिस ने उगालन और पुट्ठी में चलाया सर्च ऑपरेशन:डॉग स्क्वॉड ने तस्करों के खंगाले घर, संदिग्ध ठिकानों की हुई जांच
3