हिसार जिले के हांसी में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के तहत शेखपुरा पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआई कुलबीर सिंह ने गांव ढाणी कुंदनापुर में ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य गांव-गांव तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाना और सामाजिक सहयोग से बुराई को जड़ से खत्म करना है। नशा समाज को कर रहा खोखला एएसआई कुलबीर सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जो युवाओं के जीवन और पूरे समाज को खोखला कर रही है। उन्होंने बताया कि आजकल 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं, और कई बार इसकी पूर्ति के लिए अपराध की ओर भी बढ़ जाते हैं। युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील हरियाणा को नशा मुक्त बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है, यह कहते हुए उन्होंने ग्रामीणों से अपील की, कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहे और अपने आसपास के लोगों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नशा छोड़ने के लिए मनोबल और सामुदायिक सहयोग दोनों जरूरी हैं। ग्रामीणों को चाहिए कि वे नशे के आदी व्यक्तियों की काउंसलिंग कर, उनका इलाज करवाने में मदद करें। संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत दे सूचना उन्होंने बताया कि कई बार नशे की गिरफ्त में आए लोग खुद से बाहर नहीं निकल पाते, ऐसे में गांव का सामाजिक दबाव और सहयोग ही उन्हें वापस सामान्य जीवन की ओर ला सकता है। यदि किसी को नशा तस्करी या नशे से जुड़ी किसी गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत मानस हेल्पलाइन नंबर 1933, डायल 112, या पुलिस कंट्रोल हांसी नंबर 88130-89302 पर सूचना देने की अपील की गई।
हांसी पुलिस ने कुंदनापुर में चलाया जागरूकता अभियान:ग्रामीणों से हेल्पलाइन नंबर किए सांझा, नशे से दूर रहने की अपील
1