हिसार जिले के हांसी पुलिस जिले में “सेवा पखवाड़ा” अभियान के तहत स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सभी थानों और चौकियों में साफ-सफाई अभियान चलाकर परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाया गया। साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। थाने में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए अभियान के अंतर्गत, थानों से कचरा उठाकर उसका निपटारा किया गया। दीवारों और परिसर को धो-पोंछकर साफ किया गया तथा प्लास्टिक व अन्य गंदगी हटाकर स्वच्छ वातावरण तैयार किया गया। पुलिस ने इस दौरान आमजन को संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक आदत होनी चाहिए। इसी कड़ी में, प्रत्येक थाने में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इन पौधों की देखभाल और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रबंधकों और पुलिस कर्मचारियों को सौंपी गई है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक एसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज को प्रेरित करना और लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत और हरित भारत के सपने को साकार करने के लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। स्वच्छ वातावरण और हरियाली न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी सुरक्षित भविष्य प्रदान करती है। थानों की स्वच्छता की करेंगे देखभाल वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस अभियान को केवल एक औपचारिकता न मानें, बल्कि इसे एक स्थायी आदत के रूप में अपनाएं और आमजन को भी इसमें शामिल करें। इस अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों ने शपथ ली, कि वे नियमित रूप से थानों की स्वच्छता और पौधों की देखभाल करेंगे। साथ ही समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य भी करेंगे।
हांसी पुलिस ने चलाया स्वच्छता और हरियाली अभियान:थानों को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाया, कचरे का किया निपटान
5