हिसार जिले के हांसी में नशा तस्करों की धरपकड़ और मादक पदार्थों की बरामदगी के उद्देश्य से एंटी नारकोटिक सेल ने रामसिंह कॉलोनी, ऑटो मार्केट और चार कुतुब गेट क्षेत्र में डॉग स्क्वॉड टीम के साथ मिलकर एक बड़ा सर्च अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान संदिग्ध लोगों के निवास स्थानों व अन्य संभावित ठिकानों की गहन तलाशी ली गई। हालांकि तलाशी अभियान के दौरान कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ, लेकिन पुलिस ने इसे सुरक्षा और निगरानी की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया है। कानून का भय उत्पन्न करना उद्देश्य पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और अपराधियों में कानून का भय उत्पन्न करना है। उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। संदिग्ध गतिविधियों की मांगी जानकारी पुलिस ने मौके पर मौजूद आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की और कहा कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि या नशा तस्करी की जानकारी हो तो वे मानस पोर्टल, नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1933 या हांसी कंट्रोल रूम (8813089302) पर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस की नशा तस्करों को चेतावनी पुलिस का यह सघन तलाशी अभियान न केवल नशा तस्करों को चेतावनी है, बल्कि समाज को सुरक्षित और नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक साहसिक और सकारात्मक प्रयास भी है। साथ ही हांसी पुलिस द्वारा खेल गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखने की लगातार कोशिशें भी जारी हैं। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि नशा मुक्त समाज के लिए आगे आएं, संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।
हांसी पुलिस ने तीन इलाकों में चलाया सर्च ऑपरेशन:डॉग स्क्वॉड टीम ने ली घरों की तलाशी, खाली हाथ लौटी
1