हिसार जिले के हांसी में ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऑटो ड्राइवर का 22 हजार रुपए का चालान काटा और ऑटो को मौके पर ही इंपाउंड कर लिया। यह कार्रवाई जिला पुलिस कप्तान अमित यशवर्धन के निर्देशानुसार यातायात नियमों के सख्त पालन के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत की गई। बस स्टैंड के पास जांच के लिए रोका ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार को नियमित जांच के दौरान बस स्टैंड के पास एक ऑटो को जांच के लिए रोका गया। ड्राइवर से पूछताछ और व्यवहार से संदेह होने पर जब जांच की गई, तो पुष्टि हुई कि उसने शराब पी रखी थी। इसके बाद ड्राइवर के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव, कागजातों की अनियमितता सहित कुल 22 हजार का चालान काटा गया और ऑटो को जब्त कर लिया गया। सड़क पर सुरक्षा सबसे पहले पुलिस कप्तान अमित यशवर्धन ने आमजन से अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, क्योंकि यह न केवल कानूनी जिम्मेदारी है, बल्कि स्वयं और दूसरों की जान की हिफाजत के लिए भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन केवल जुर्माना नहीं, जान भी ले सकता है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने स्वयं पुलिस नाकों पर औचक निरीक्षण कर शराब के नशे में पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की थी, जिससे यह संदेश स्पष्ट है कि कानून सब पर समान रूप से लागू होगा।
हांसी पुलिस ने पकड़ा ऑटो ड्राइवर:शराब पीकर चला रहा था थ्री-व्हीलर, 22 हजार का काटा चालान, वाहन जब्त
1