हिसार जिले की हांसी पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने मंगलवार को डॉग स्क्वॉड की मदद से थाना नारनौंद क्षेत्र के तीन गांवों में सर्च अभियान चलाया। सब-इंस्पेक्टर जोगेन्द्र के नेतृत्व में टीम ने लोहारी राघो, मोठ रांगड़ान और मोठ करनैल गांवों में यह अभियान चलाया। तलाशी में नहीं मिले नशीले पदार्थ पुलिस टीम ने संदिग्धों के घरों, खेतों, मकानों और बाहर बने कमरों की तलाशी ली। इस दौरान कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ। पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से गांवों में तस्करों में भय का माहौल बन गया। हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि यह अभियान नशे के खिलाफ पुलिस की रणनीति का हिस्सा है। कानून व्यवस्था मजबूत करना उद्देश्य अभियान का उद्देश्य नशा कारोबार पर अंकुश लगाना और कानून व्यवस्था को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे सर्च ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे। पुलिस ने ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। उनसे अपील की गई कि नशा तस्करों की जानकारी मानस पोर्टल, नेशनल हेल्पलाइन 1933 या हांसी कंट्रोल रूम पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। एसपी ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें खेल और रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। यह सर्च अभियान भी इसी दिशा में एक कदम है।
हांसी पुलिस ने 3 गांव में चलाया सर्च अभियान:डॉग स्क्वॉड टीम ने खंगाले घर, नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई
1