हांसी पुलिस लाइन का एसपी ने किया निरीक्षण:स्टोर, शस्त्रागार और वाहनों की जांच, व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

by Carbonmedia
()

हिसार जिले के हांसी में पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने वीरवार को पुलिस लाइन हांसी का गहन निरीक्षण कर विभिन्न शाखाओं, स्टोर, प्रशिक्षण और भंडारण व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को और अधिक पारदर्शी, अनुशासित और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। मुंशी कक्ष से लेकर स्टोर तक की जांच निरीक्षण की शुरुआत मुंशी कक्ष से हुई, जहां ड्यूटी रजिस्टर, पुलिस रिकॉर्ड और अभिलेखों की गहन जांच की गई। उन्होंने कर्मियों को रिकॉर्ड को नियमित, पारदर्शी और अद्यतन रखने की हिदायत दी। वहीं टीएसआई स्टोर में रखे लाठी, हेलमेट, डीएफडी सहित सुरक्षा उपकरणों की स्थिति, स्टॉक रजिस्टर और वितरण प्रणाली की जांच की। अमित यशवर्धन ने साफ-सफाई और सटीक स्टॉक प्रबंधन पर विशेष बल दिया। वाहनों के रख-रखाव पर दिया जोर एमटी ब्रांच में विभागीय वाहनों की स्थिति, सर्विस रिकॉर्ड और ईंधन वितरण प्रणाली की समीक्षा की गई। चालकों और स्टाफ से संवाद कर फीडबैक लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि सभी वाहन समय पर सर्विस हों और उनकी साफ-सफाई में कोई लापरवाही न हो। शस्त्रागार में हथियारों की जांच शस्त्रागार निरीक्षण के दौरान वहां रखे हथियारों की गिनती, साफ-सफाई और रजिस्टर की जांच की गई। उन्होंने शस्त्रों के सुरक्षित व तकनीकी रख-रखाव और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। सवैट कोर्स प्रशिक्षुओं से सीधा संवाद निरीक्षण के दौरान एसपी सवैट कोर्स कर रहे प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों से भी मिले। जवानों ने उन्हें हथियार खोलने, साफ करने और दोबारा असेंबल करने की लाइव डेमो दी। उन्होंने कहा कि सवैट कोर्स पुलिस बल की विशेष क्षमता को दर्शाता है, जो किसी भी संकट की घड़ी में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए जरूरी है। हथियारों की तकनीकी समझ, अनुशासन और सतर्कता यही किसी पुलिस बल की असली ताकत होती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment