हिसार के हांसी में पुलिस ने अवैध हथियारों समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हांसी के बीड फार्म निवासी हिमांशु के रूप में हुई है। जिसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार एंटी नारकोटिक सेल की टीम गश्त व पड़ताल के दौरान सक्रिय थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि हिमांशु नामक युवक हांसी से गांव बीड़ फॉर्म की ओर अवैध हथियार लेकर जाने वाला है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और प्राइमरी स्कूल बीड़ फॉर्म हांसी के पास नाकाबंदी की। तलाशी में अवैध देसी कट्टा बरामद गुप्त सूचना के अनुसार बताए गए व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ। मौके पर ही युवक को हिरासत में लिया गया और उसे थाना शहर हांसी लाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब आरोपी से अवैध हथियार की स्रोत, खरीद-फरोख्त और आपराधिक नेटवर्क से संबंधों को लेकर गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
हांसी में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार:तलाशी में देसी कट्टा बरामद, बीड़ फार्म के पास नाकाबंदी में पकड़ा
7