हिसार के हांसी में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों के सामने खड़ी हो रही समस्याओं को लेकर रविवार को स्थानीय विधायक विनोद भयाना को ज्ञापन सौंपा। प्राइवेट स्कूल संघ हांसी के प्रधान रविंद्र अत्री के नेतृत्व में लगभग 25 से 26 स्कूल संचालक विधायक से मिले और शिक्षा विभाग की प्रणाली को लेकर अपनी चिंता जताई। ज्ञापन में बताया गया कि डीएससी (डिस्ट्रिक्ट स्कूलिंग कमेटी) द्वारा संचालित पोर्टल, जिसके माध्यम से बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया की जाती थी, वह गर्मियों की छुट्टियों के बाद अचानक बंद कर दिया गया है। इससे अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों को नए बच्चों के एडमिशन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तीन महीनों से नए एडमिशन बंद स्कूल संचालकों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से वे बच्चों को एडमिशन दे रहे थे, लेकिन छुट्टियों के बाद पोर्टल के बंद होने से न केवल बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है, बल्कि स्कूल संचालन भी प्रभावित हो रहा है। प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकार से मांग की है कि अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों को जल्द से जल्द स्थायी मान्यता प्रदान की जाए। और एडमिशन पोर्टल को तत्काल प्रभाव से पुनः खोला जाए। संचालकों ने प्रदर्शन की दी चेतावनी विधायक विनोद भयाना ने स्कूल संचालकों की बात गंभीरता से सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा और समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। स्कूल संचालकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।
हांसी में अस्थायी मान्यता प्राप्त स्कूलों में एडमिशन रुके:पोर्टल बंद होने से परेशान स्कूल संचालक, भाजपा MLA से की शिकायत
10