हिसार जिले के हांसी शहर की जगदीश कॉलोनी स्थित विजय क्लिनिक के पास मंगलवार अल सुबह एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर ई-रिक्शा का लॉक तोड़कर चार महंगी बैटरियां चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वाहन मालिक पंकज बत्रा ने मामले की शिकायत शहर थाना पुलिस को दे दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। रात 3:37 बजे की वारदात जानकारी के अनुसार पंकज बत्रा के पास पांच से छह ई-रिक्शा हैं जिन्हें वह किराए पर चलवाते हैं। उन्होंने बताया कि दो संदिग्ध युवक पहले इलाके में मुआयना करते देखे गए थे। इसके कुछ देर बाद बिना नंबर की स्विफ्ट कार में चार युवक मौके पर पहुंचे। उनमें से दो गाड़ी में ही बैठे रहे, जबकि दो युवक नीचे उतरकर सीधे ई-रिक्शा के पास पहुंचे। युवकों ने नकाब से चेहरा ढका हुआ था। 10 मिनट में ले उड़े चार बैटरियां सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोर रात करीब 3:37 बजे पहुंचे और महज 10 मिनट में चार बैटरियां चोरी कर फरार हो गए। चोरी हुई बैटरियों की कीमत करीब 55 हजार रुपए बताई जा रही है। ई-रिक्शा घर के बाहर गली में खड़ी थी, जहां से चोरों ने लॉक तोड़कर बड़ी आसानी से बैटरियां निकाल ली। सुबह ड्राइवर के आने पर लगी भनक पंकज बत्रा को चोरी का पता तब चला जब सुबह ड्राइवर ई-रिक्शा लेने पहुंचे। उन्होंने रिक्शा से बैटरियां गायब पाई। जिसके बाद तुरंत पंकज ने CCTV खंगाले और चोरी की पुष्टि हुई। पंकज बत्रा ने मामले की शिकायत शहर थाना पुलिस को सौंप दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों की तलाश जारी है।
हांसी में ई-रिक्शा का लॉक तोड़कर बैटरी चोरी:बिना नंबर की कार में पहुंचे चार युवक, घटना सीसीटीवी में कैद
5